मेरे बांके बिहारी जी,
दर्शन दो अब दर्शन दो.
मेरे गिरवरधारी जी
दर्शन दो अब दर्शन दो
मै जन्मों प्यासी हूं ,तेरे द्वार पे आई हूं
कुछ पास नहीं मेरे, बस भाव ही लाई हूं
भावो को अपनाओ
दर्शन दो अब दर्शन दो
मेरे बांके बिहारी जी,
दर्शन दो अब दर्शन दो.
मेरे हृदय के द्वार खुले,तेरे मंदिर में आकर ,
मेरी किस्मत खुल गई,
तेरे सत्संग में आके
अब मेरे मधुर मनको दर्शन दो बस दर्शन द
मेरे बांके बिहारी जी,
दर्शन दो अब दर्शन दो.
हरिदास के लाडले हो, और मेरे भी प्यारे हो, भक्तो के भगवान हो बृजराज दुलारे हो,
अब और ना तरसाओ दर्शन दो
मेरे बांके बिहारी जी,
दर्शन दो अब दर्शन दो.
मै प्रेम दीवानी हूं, तुम मेरे गिरधारी,
मझदार मे है नैया, आ जाओ बनवारी,
मै तेरे सहारे हूं दशर्न दो-
मेरे बांके बिहारी जी,
दर्शन दो अब दर्शन दो.