मुँह फेर जिधर देखु मुझे तू ही नज़र आये
हम छोड़के दर तेरा अब और किधर जाये
मुरलीवाला नज़र आये मेरा प्यारा नाज़र आये
गैरो ने ठुकराया अपने भी बदल गये है
हम साथ चले जिनके वो दूर निकल गये है
तेरे ही करम पर हूँ , तू बकश या ठुकराये
मुँह फेर जिधर……
माना के मैं पापी हूँ मुझे खबर गुनायो की
बस इतनी सजा देना मुझे मेरे गुनायो की
तेरे दर हो सर मेरा , और साँस में तू आये
मुँह फेर जिधर…..
हम ख़ाख़ नशीनो की क्या खूब तमना है
तेरे नाम पे जीना है तेरे नाम पे मरना है
मरना है तो तेरी , चोखट पे ही मर जाये
मुँह फेर जिधर…..
बोल बांके बिहारी लाल की जय
जय जय श्री राधे
स्वरअलका गोएल
Wherever I look, I see you only
Where should you go now?
My dear look like a piper
Garro has rejected himself, he has also changed.
We go with those who have gone away
I’m on your karma, you scolded or rejected
Turn your face……
Believe me I am a sinner
Just punish me for my sins
You are my sir, and you come in my breath
Turn your face…..
What a great desire we have
You have to live on your name, you have to die on your name
If you want to die, you must die at the stake
Turn your face…..
Bol Banke Bihari Lal Ki Jai
Jai Jai Shree Radhe
Swaraalka Goel