सुख हो या दुःख हो तेरा शुक्र मनाऊं
सर झुकाके मेरे श्याम तुझे दिल की सुनाऊँ
अच्छे चाहे बुरे तू हालात में रखना
मुझे मेरे सांवरे औकात में रखना
हर समय बाबा तेरा शुक्र मनाऊं मैं
सुख हो या दुःख हो तुझे ना भुलाउं मैं
झुका रहे सर जज़्बात में रखना
मुझे मेरे सांवरे औकात में रखना
रुतबा ना मांगता मैं ओहदा नहीं मांगता
बाबा मैं दीवाना तेरे सेवकों के साथ का
मुझे सेवादारों की कतार रखना
मुझे मेरे सांवरे औकात में रखना
हक़ हलाल वाली रूखी सुखी खाऊं मैं
जब कुछ पाऊं श्याम और झुक जाऊं मैं
प्रिंस का सादापन हर बात में रखना
मोना का सादापन हर बात में रखना
मुझे मेरे श्याम औकात में रखना
मुझे मेरे सांवरे औकात में रखना
be it happiness or sorrow, let me thank you
I bow my head and tell you my heart
good or bad keep you in the situation
keep me in my dark position
I always thank you Baba
Whether it is happiness or sorrow, I will not forget you
keep your head bowing
keep me in my dark position
I don’t ask for status I don’t ask for status
Baba Main Deewana Ka with your servants
keep me in line
keep me in my dark position
I have the right to eat halal dry dry food.
Shyam and I bow down when I find something
Prince’s simplicity in everything
Mona’s simplicity in everything
keep me in my dark position
keep me in my dark position