नहीं छोड़ देना मेरा साथ बाबा,
जीवन की राहों में तुम चलते चलते,
बड़ा ही कठिन है सफर जिंदगी का,
कहीं रुक ना जाना तुम चलते चलते,
नही छोड़ देना मेरा साथ बाबा,
तुम हौसला हो मेरी जिंदगी का,
मुझे है भरोसा तेरी बंदगी का,
तू आसरा है मेरी हर खुशी का,
सहारा है तू तो मेरी बेबसी का,
इस दास की ये अरदास भी है,
कहीं खो ना जाना तुम मिलते मिलते,
नही छोड़ देना मेरा साथ बाबा…
मेरे मन के मंदिर के भगवान तुम हो,
कन्हैया हमारी पहचान तुम हो,
मैं हूं तुम्हारा माटी का पुतला,
तुम्हें क्या बताऊं मेरे प्राण तुम हो,
कृपा यह भी करना सूरज खुशी का,
नहीं डूब जाए निकलते निकलते,
नही छोड़ देना मेरा साथ बाबा…
Don’t leave my side Baba,
You walk in the paths of life,
The journey of life is very difficult,
Don’t stop somewhere you keep walking,
Don’t leave my side Baba,
You are the inspiration of my life,
I have faith in your closure,
You are the hope of my every happiness,
You are the support of my helplessness,
This is also the prayer of this servant,
Don’t get lost somewhere you would meet,
Don’t leave my side Baba…
You are the Lord of the temple of my mind,
Kanhaiya our identity is you,
I am the effigy of your soil,
What should I tell you, my life is you,
Please do this also the sun of happiness,
Don’t get drowned out,
Don’t leave my side Baba…