राम जी से पूछा हनुमान जी से पूछा,
भेरो जी से पूछा घनश्याम जी से पूछा,
कौन है वो जिसके आगे सिर आप का भी झुक जाता है,
सबने एक ही बात कही वो शेरोवाली माता है,
ब्रह्मा ने विष्णु से पूछा विष्णु जी ने शंकर से,
नदियों ने सागर से पूछा धरती माँ ने अम्बर से,
किसकी शक्ति से जग का हर प्राणी शक्ति पाटा है,
सबने एक ही बात कही वो शेरोवाली माता है…
एक दिन किया सवाल ये मैंने सूरज चाँद सितारों से,
लाते हो निष् दिन उजिआरा तुम किसके भण्डारो से,
कौन भेजता है तुम को और वापिस कौन भूलता है,
सबने एक ही बात कही वो शेरोवाली माता है,
ज्ञानू से अकबर से जब ये पूछा बातो बातो में,
रात रात भर भक्त भूलते है किसको जाग्रतो में,
नाम क्या उस माँ जिसके गुण सारा जग गाता है,
सबने एक ही बात कही वो शेरोवाली माता है,
Ram ji asked like this asked Hanuman ji,
Asked Bhero ji asked Ghanshyam ji,
Who is he before whom even your head bows down,
Everyone said the same thing, she is sherowali mother.
Brahma asked Vishnu, Vishnu asked Shankar,
Rivers asked the ocean, Mother Earth asked Amber,
By whose power every creature in the world has attained power,
Everyone said the same thing, she is sherowali mother…
One day I asked this question to the sun moon stars,
From whose treasury do you bring light every day?
Who sends you back and who forgets
Everyone said the same thing, she is sherowali mother.
When Akbar asked Gyanu in such a way,
Throughout the night, devotees forget whom in their waking state,
What is the name of that mother whose praises the whole world sings,
Everyone said the same thing, she is sherowali mother.