राम के रंग में रंगा हुआ है अंजनी सूत बजरंग बाला
ऐसा लगता झलक रहा है जैसे भगती का प्याला
राम की सेवा कर ने खातिर धरती पर अवतार लिया
जो भी अगेया मिली राम से हनुमत ने सवीकार किया
राम नाम के महा मंत्र की हर पल ये फेरे माला
ऐसा लगता झलक रहा है जैसे भगती का प्याला
पाँव में घुंगरू बाँध के नाचे हाथो से कड्ताल बजे
प्रेम मगन बजरंगी का स्वास स्वास श्री राम बसे
राम की धुन में मस्त है हो कर नाच रहा ये मतवाला
ऐसा लगता झलक रहा है जैसे भगती का प्याला
तन मन इसका अर्पण सारा श्री राम के चरणों में
प्रेम का सागर उमड़ रहा है हनुमान के नैनो में
भगती की मस्ती में इसने सीना फाड़ दिखा दाला
ऐसा लगता झलक रहा है जैसे भगती का प्याला
Anjani yarn Bajrang Bala is dyed in the color of Ram
Looks like a bhagti’s cup
He incarnated on earth for the sake of serving Rama.
Hanumant accepted whatever age he got from Ram.
These rounds of the great mantra of Ram name every moment
Looks like a bhagti’s cup
Dance with the hands of Ghungroo Dam in the feet
Prem Magan Bajrangi’s breath was Shri Ram’s life
This drunkard is dancing to the tune of Ram
Looks like a bhagti’s cup
Its body and mind are offered all at the feet of Shri Ram.
The ocean of love is rising in Hanuman’s nano
In the fun of Bhagti, she showed her chest torn
Looks like a bhagti’s cup