साई दीदार ही रब का दीदार है,
मेरा ईमान मेरा धर्म हो गया,
जबसे देखा तुझे मरहबा मरहबा,
साई मेहबूब मेरा सनम हो गया,
किस तरह से करू शुकरियाँ आपका,
आप ने जो दिया आप को पा लिया,
रब कहे शुकरियाँ,
मेरी नजरे झुकी है तेरे समाने दर्द मेरा भी कम हो गया,
मनो दौलत है क्या हाथ का मेल है,
ज़िंदगी कोई यारो नहीं खेल है,
ये यकीन है मेरा ये भरोसा मेरा,
साई बाबा का जिस पे कर्म हो गया,
वो तो सत्यम शिवम् सुंदरम हो गया,
Sai Deedar is the sight of the Lord.
My faith has become my religion,
Ever since I saw you die,
Sai Mehboob has become my sanam,
How do I thank you,
You got what you gave,
Lord says thanks,
My eyes have bowed, my pain has also reduced in front of you.
Mano is wealth, is there a match of hands,
Life is not a friend’s game,
This is my belief, this is my belief,
Sai Baba’s karma was done on
He has become Satyam Shivam Sundaram.