शेरोवाली मैया मेरी सुन ले पुकार,
मेरी आखियो को है माँ तेरा इंतज़ार,
मैं तो खड़ा हु माँ फैलाये बाहे,
मेरे लिए खोल दे तू अपनी पनाहे,
देखु न तुझे तो मुझे आये न करार,
मेरी आखियो को है माँ तेरा इंतज़ार,
गर्दिशो में खोया है माँ मेरा सितारा,
मंजिल का भोज नहीं दूर है किनारा,
नैया है भवर में मेरी टूटी पतवार,
मेरी आखियो को है माँ तेरा इंतज़ार,
आशाओ की ज्योत माँ भुजने ना पाए,
डरता हु मौत मुझे साथ ले न जाये,
रोये बलजीत आजा शेर पे सवार,
मेरी आखियो को है माँ तेरा इंतज़ार,
Sherowali Maya listen to me and call,
My eyes have mother waiting for you,
I am standing, mother spread out,
Open your shelter for me,
Look, neither you come to me nor agreement,
My eyes have mother waiting for you,
Mother my star is lost in the thunder,
The banquet of the floor is not far away,
Naiya is my broken hull in the sky,
My eyes have mother waiting for you,
The flame of hope the mother could not burn,
I’m afraid death may not take me along,
cried Baljeet aja riding on the lion,
My eyes have mother waiting for you,