तेरा भोला बुलाये गोरा आओ न कुछ बाते जरुरी सुन जाओ न
गोरा आने में देर लगाना नही
वो भांग के लिए तुम्हे बुलाते है मगर जाना नही
वो बातो का बहाना बनाते है बातो में आना नही
मैं नाथ हु गोरा तिरलोकी का मेरी जटा में गंगा बेहती है
मैं भस्म रमाऊ तप धारी है सर्पो की माला गले रहती है
मेरी नंदी की सवारों और मैं और मैं त्रिशूल डमरू वाला महिमा समजो न
मेरे तन पे मृग की छाला और मैं पीता भंग का प्याला महिमा जानो न
गोरा इस बार बहाना लगाना नही
मुझ से रोज रोज भांग घुट वाते है मैया जाना नही
पहाडो पर से रोज भांग मंगवाते है ओ बात समजो सही
सुनो गणपति की मेह्तारी गणेश की बातो में तुम आओ ना
ये आगेया तुम्हारे स्वामी की गनपत को तुम समजाओ न
जन्मो जन्मो का है साथ मुझको प्यारे भोले नाथ
मेरा जीवन है उन्ही से वो है मेरे दिन रात बात को समजो न
बस थोडा सा करो इन्तजार अब करती हु भंगिया तयार कुण्डी सोटा ले आई
भंगिया पी लो भोले नाथ पूरी करलो मन की बात डमरू भजाओ ना
Call your innocent gora, don’t listen to some things, don’t listen
don’t take long to go blonde
They call you for cannabis but don’t go
They make excuses, don’t come to talk
I am Nath Gora Tirloki’s in my hair the Ganges flows
I am a devotee of Ramau’s austerity; the garland of snakes is around
The riders of my Nandi and I and I do not understand the glory of Trishul Damru
Do not know the glory of the deer’s blister on my body and the cup of water I drink
Gora this time don’t pretend
I am choking cannabis every day, Maya does not go
Everyday we get cannabis from the hills, oh understand it right
Listen, don’t you come in the words of Ganesha’s Mehtari Ganesh?
Don’t you understand this further or your master’s pride
Belongs to births with me dear Bhole Nath
My life is from him, he does not understand my day and night
Just wait a little, now I have brought the ready-made kundi sota
Drink Bhangiya, complete the Bhole Nath, do the matter of your mind, do not go to Damru.