दिन रात सुबह शाम तेरा रट ती राहु नाम और कुछ न चाहु,
तेरी भगति में प्रभु राम मैं पागल हो जाऊ,
तेरे नाम के बिना शुरू न मेरा कोई काम हो,
तन में भी मेरे राम हो और मन में भी मेरे राम हो,
दर्शन जिन्हे हो जाए सपनो में रात को आये जब मैं सो जाऊ,
तेरी भगति में प्रभु राम मैं पागल हो जाऊ,
मैं छोटी सी दास तुम्हारी तुम मालिक संसार के,
शरण तुम्हारी आन पड़ी हु मैं दुनिया से हार के,
सब को मैंने आजमाया तेरा नाम है ठंडी छाया सकूँ इस में पाउ,
तेरी भगति में प्रभु राम मैं पागल हो जाऊ,
इस जीवन में मेरी अपनी ना कोई पहचान है ,
ये चंचल बंजारा प्रभु जी इक बालक नादान है,
तेरे नाम का इक सन्देश लिख ता है फौजी सुरेश दिल से मैं गाउ,
तेरी भगति में प्रभु राम मैं पागल हो जाऊ,
Day night, morning and evening, you do not want anything else,
Lord Ram in your devotion, I will go mad,
I should not start any work without your name.
May I have Ram in my body and my Ram in my mind too.
Those who have darshan come in dreams at night when I go to sleep,
Lord Ram in your devotion, I will go mad,
I am a small slave, you are the master of the world,
Refuge is coming to you, I am defeated by the world,
I have tried everything, your name is cold shade, I can find it in this,
Lord Ram in your devotion, I will go mad,
I have no identity of my own in this life,
This fickle Banjara Prabhu ji is a childless child,
Writes a message in your name, Fauji Suresh Dil Se I will sing,
Lord Ram in your devotion, I will go mad,