तेरा दास करे अरदास सँवारे,
तू रहना सदा मेरे पास सँवारे,
दिल की हर धड़कन में प्यारे तेरा नाम समाया,
भीड़ पड़ी जब भी मुझपर तू पल में दौड़ा आया,
तू करना ना मुझको निराश सँवारे,
तू रहना सदा मेरे पास सँवारे,
खुद पर हक भी नहीं है बाबा तन मन सब है तुम्हारा,
जिस पर हक़ है मेरा प्यारे वो तो श्याम हमारा,
मेरे जीवन का हिस्सा तू ख़ास सँवारे,
तू रहना सदा मेरे पास सँवारे,
अब तुझ बिन इक पल भी बाबा न रह पाऊंगा,
नजर कर्म की नहीं करोगी तो मैं मर जाऊँगा,
तुझे सौंप दी हमने हर सांस सँवारे,
तू रहना सदा मेरे पास सँवारे,
दास विनायक लिख कर बाबा अर्जी तुझे लगाए,
सास बिना रह सकते बाबा तुझबीण रह न पाए,
मुझे तुझपे है पूरा विस्वाश सँवारे,
तू रहना सदा मेरे पास सँवारे,
Make your servants Ardas adorn,
You stay with me forever,
Dear your name in every heartbeat,
Whenever you ran on me in a moment, there was a crowd,
You don’t make me disappointed,
You stay with me forever,
You don’t even have any right on yourself, Baba, body and mind is all yours.
The one who has the right, my dear, that is our shyam,
You make a special part of my life,
You stay with me forever,
Now I will not be able to remain Baba without you even for a moment.
If you don’t look at karma, then I will die.
We have given you every breath,
You stay with me forever,
Baba applied to you by writing Das Vinayak,
Baba could not live without you mother-in-law,
I have full faith in you,
You stay with me forever,