एक आदमी बर्फ बनाने वाली कम्पनी में काम करता था___
एक दिन कारखाना बन्द होने से पहले अकेला फ्रिज करने वाले कमरे का चक्कर लगाने गया तो गलती से दरवाजा बंद हो गया
और वह अंदर बर्फ वाले हिस्से में फंस गया..
छुट्टी का वक़्त था और सब काम करने वाले लोग घर जा रहे थे
किसी ने भी अधिक ध्यान नहीं दिया की कोई अंदर फंस गया है।
वह समझ गया की दो-तीन घंटे बाद उसका शरीर बर्फ बन जाएगा अब जब मौत सामने नजर आने लगी तो
भगवान को सच्चे मन से याद करने लगा।
अपने कर्मों की क्षमा मांगने लगा और भगवान से कहा कि प्रह्लाद को तुमने अग्नि से बचाया, अहिल्या को पत्थर से नारि बनाया, शबरी के जुठे बेर खाकर उसे स्वर्ग में स्थान दिया।
प्रभु अगर मैंने जिंदगी में कोई एक काम भी मानवता व धर्म का किया है तो तूम मुझे यहाँ से बाहर निकालो।
मेरे बीवी बच्चे मेरा इंतज़ार कर रहे होंगे। उनका पेट पालने वाला इस दुनिया में सिर्फ मैं ही हूँ।
मैं पुरे जीवन आपके इस उपकार को याद रखूंगा और इतना कहते कहते उसकी आंखों से आंसू निकलने लगे।
एक घंटे ही गुजरे थे कि अचानक फ़्रीजर रूम में खट खट की आवाज हुई।
दरवाजा खुला चौकीदार भागता हुआ आया।
उस आदमी को उठाकर बाहर निकाला और गर्म हीटर के पास ले गया।
उसकी हालत कुछ देर बाद ठीक हुई तो उसने चौकीदार से पूछा, आप अंदर कैसे आए ?
चौकीदार बोला कि साहब मैं 20 साल से यहां काम कर रहा हूं। इस कारखाने में काम करते हुए हर रोज सैकड़ों मजदूर और ऑफिसर कारखाने में आते जाते हैं।
मैं देखता हूं लेकिन आप उन कुछ लोगों में से हो, जो जब भी कारखाने में आते हो तो मुझसे हंस कर
*राम राम* करते हो
और हालचाल पूछते हो और निकलते हुए आपका
*राम राम काका*
कहना मेरी सारे दिन की थकावट दूर कर देता है।
जबकि अक्सर लोग मेरे पास से यूं गुजर जाते हैं कि जैसे मैं हूं ही नहीं।
आज हर दिनों की तरह मैंने आपका आते हुए अभिवादन तो सुना लेकिन
राम राम काका
सुनने के लिए इंतज़ार
करता रहा।
जब ज्यादा देर हो गई तो मैं आपको तलाश करने चल पड़ा कि कहीं आप किसी मुश्किल में ना फंसे हो।
वह आदमी हैरान हो गया कि किसी को हंसकर
*राम राम* कहने जैसे छोटे काम की वजह से आज उसकी जान बच गई।,
सब की अपनी जिंदगी है
यहाँ कोई किसी का नही खाता है।
जो दोगे औरों को,
वही वापस लौट कर आता है।
राम राम जी
A man used to work in an ice maker____
One day before the closure of the factory, when he went to visit the refrigerator room alone, the door was closed by mistake. And he got stuck in the snow part inside..
It was vacation time and all the working people were going home No one paid much attention that someone was trapped inside.
He understood that after two-three hours his body would become ice, now when death is visible in front of him. He started remembering God with a sincere heart.
Started asking for forgiveness of his actions and told God that you saved Prahlad from fire, made Ahilya a woman from stone, eating Shabari’s berries and gave him a place in heaven. Lord, if I have done any one thing in my life for humanity and religion, then you get me out of here. My wife and children will be waiting for me. I am the only one in this world to feed them.
I will remember this favor of your whole life and tears started pouring from his eyes while saying this.
Only an hour had passed when suddenly there was a knocking sound in the freezer room.
With the door open, the watchman came running.
Picked the man out and took him to the hot heater.
After some time his condition got better, so he asked the watchman, how did you come inside?
The watchman said that sir, I have been working here for 20 years. Every day hundreds of laborers and officers come to the factory while working in this factory.
I see but you are one of those few people who laugh at me whenever they come to the factory. * Ram Ram * do and ask your movements and leaving your *Ram Ram Kaka* Saying takes away my tiredness all day.
Whereas often people pass by me as if I am not.
Today like every day I heard your greetings coming but Ram Ram Kaka waiting to hear Keep doing
When it was too late, I went to look for you to see if you were not in any trouble.
The man was surprised that by making someone laugh Today his life was saved because of a small act like saying * Ram Ram *.
everyone has their own life No one eats here.
Whoever you give to others, That’s what comes back.
Ram ram ji