प्रभु को अपने घर बुलाने की गाँठ

park 2344242 640

सब भगवान से चाहते है, पर भगवान को कोई नहीं चाहता !हम ईश्वर से हमेशा कुछ न कुछ माँगते ही रहते हैं।मंदिर भी जाना तो वहाँ भी भौतिक सुखों को ही माँगते हैं।कभी भी जो बिना माँगे दिया उसका धन्यवाद नही करते।

क्या कभी किसी ने भगवान को घर बुलाने की गाँठ लगायी है ?
कि हे प्रभु हम आप के दरबार में गाँठ लगा कर जा रहे है। आप को शपथ देते है, की आप को हमारे घर आना ही होगा, हमारा चित्त आप के चरणों में लगाना ही होगा, हमें आप से प्रेम हो जाये ऐसा जादू चलाना ही होगा….. ।

सच में हम सब आज दुर्योधन जैसे बन गए है ,कभी अर्जुन जैसे बनकर देखिये, प्रभु को अपने घर बुलाने की गाँठ लगा कर तो देखिये।ईश्वर को ! हर कदम आप अपने साथ पाएंगे….!!

भगवान कहते है की दुःख और सुख तो जीवन में धुप छाव की तरह है ,पर जो निरंतर मुझे भजता है जो मेरा ही स्मरण करता है, उसे कभी दुःख ,दुखी नहीं करता ,क्योंकि दुःख में ,मैं मेरे भक्त को अपनी गोदी में बैठा लेता हुँ …….।।

पांडवो जैसा तो दुःख शायद किसी को नही पड़ा होगा। पर भगवान श्री कृष्ण के साथ रहने के कारण उन्हें दुःख कभी दुखी नहीं कर पाया, और ना ही कभी पीड़ा महसूस की ….बल्कि सब कुछ होते हुए भी दुखी तो कौरव रहे थे, ये हम सब जानते है।
भगवान हमारे कर्म को शुद्ध करते है कर्म तो हमें ही करना पड़ेगा। बिना मेहनत कही ऐशो आराम नहीं मिलते।

जय श्री राधे राधे हरे कृष्णा



Everyone wants from God, but no one wants God.

Has anyone ever made a knot to call God home? That O Lord, we are going to your court with a knot. I swear to you, that you have to come to our house, we have to put our mind at your feet, we will have to work such a magic if we fall in love with you…..

Truly all of us have become like Duryodhana today, sometimes look like Arjuna, tie the knot of inviting GOD to your home and see God! Every step you will find with you….!!

God says that sorrow and happiness are like a shadow in life, but the one who constantly worships me, who remembers me, never makes him sad, because in sorrow, I would make my devotee sit on my lap. I am……..

Like the Pandavas, no one might have suffered. But because of being with Lord Shri Krishna, he was never able to make him sad, nor did he ever feel pain….In spite of everything, the Kauravas were sad, we all know this. God purifies our karma, so we have to do the karma. Without hard work, there is no comfort.

Jai Shree Radhe Radhe Hare Krishna

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *