ओम जय शिव ओंकारा स्वामी जय शिव ओंकारा
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा । ॐ जय शिव ओंकारा ॥
एकानन चतुरानन पंचानन राजे । हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे
ॐ जय शिव ओंकारा ॥
दो भुज चार चतुर्भुज दश भुज ते सोहे । तीनो रूप निरखते त्रिभुवन मन मोहे
ॐ जय शिव ओंकारा ॥
अक्षमाला वनमाला रुण्डमाला धारी । चन्दन मृगमद सोहे भाले शुभकारी
ॐ जय शिव ओंकारा ॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघाम्बर अंगे। सनकादिक ब्रह्मादिक प्रेतादिक संगे
ॐ जय शिव ओंकारा ॥
कर के बीच कमण्डल चक्र त्रिशूल धारी । सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी
ॐ जय शिव ओंकारा ॥
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव जानत अविवेका। प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनो एका
ॐ जय शिव ओंकारा ॥
त्रिगुण स्वामी जी की आरती जो कोई नर गावे। कहत शिवानंद स्वामी मन बांछित फल पावे।।
ॐ जय शिव ओंकारा ॥
आरती श्री शिव ओंकारा जी की
- Tags: ओंकारा, कमण्डल, कारी, चक्र त्रिशूल धारी, जगपालन, जानत अविवेक, दुखहारी, प्रणवाक्षर, ब्रह्मा, विष्णु सदा, शिव, सुखकारी
Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email