हम केवल निमित्त मात्र है इससे ज्यादा और कुछ नही…..बहुत ही ज्ञानवर्धक कथा जरूर पढे!
कोई भी छोटा-बड़ा काम करो तो तुम ये कभी मत समझना की ये मैं कर रहा हुं या उसे अपने नाम से कभी मत रखना!
एक धार्मिक स्थान पर एक सेठ जी भंडारा करते थे एक बार एक संत श्री वहाँ प्रसाद ग्रहण करने आये तो उन्होने देखा की सेठजी के मन मे अहंकार का उदय हो रहा है तो उन्होने कहा सेठजी बिना उसकी कृपा के हम कुछ भी नही कर सकते, उसकी कृपा न हो तो खिलाना तो बहुत दूर की बात सामने परोसी हुई थाली अरे थाली क्या हाथ मे लिया ग्रास भी हाथ मे रह जाता है।
सेठजी आप यही सोचना की दाने दाने पर लिखा होता है खाने वाले का नाम अरे ये तो उसकी महानता है जो कर तो वो रहा है और नाम हमें दे रहा है! सेठजी जो काम रामजी को करना है वो तो वो करेंगे आप तो ये समझना की उन्होने इस धर्म-कर्म के लिये मुझे चुना है यही मेरा परम सौभाग्य है!
सन्त श्री तो कहकर चले गये पर सेठजी को ये हज़म नही हुआ कि दाने दाने पर भी भला खाने वाले का नाम लिखा होता है क्या? सेठजी को भूख लग रही थी वो भण्डार कक्ष मे गये एक थाली मे भोजन लिया और मन मे सोचने लगे कि इस भोजन पर मेरा नाम लिखा है देखता हूँ कि मुझे कौन रोकता है….?
सेठजी ने जैसै ही पहला ग्रास हाथ मे लिया तो दुसरे हाथ मे जो फोन था उसपे घंटी बजी फोन उठाया तो उन्हे सूचना मिली की बेटे का एक्सीडेंट हो गया और वो हॉस्पिटल मे भर्ती है सेठजी तत्काल रवाना हुये।
हॉस्पिटल मे सेठजी की पत्नी ने कहा की बेटा अब ठीक है बेटे को कुशल मंगल देखकर वही बैठे पत्नी के हाथ में चावल का एक दोना था तो सेठजी भूख से व्याकुल थे उन्होंने दोना लिया और चावल खाने लगे खाने के बाद सेठजी ने पूछा अरे तुमने खाया या नही तो पत्नी ने कहा की लेकर तो मैं अपने लिये ही लाई थी पर शायद इस प्रसाद पर रामजी ने आपका नाम लिखा था!
अब सेठजी को सन्त श्री की वो सारी बाते याद आई और फिर जीवन मे कभी उन्होने अपने नाम से कुछ भी न चलाया सब रामजी के नाम से चलाया!
जिन्दगी मे ये सदा याद रखना कि यदि कोई अच्छा कार्य, विशेष कार्य अथवा कोई शुभ-कर्म सम्पन्न हो जाये तो ये कभी न सोचना – मैं कर रहा हूँ! बस यही सोचना की मेरे राम मुझसे करवा रहे है और जिसने भी ये समझने की भुल की कि मैं कर रहा हूँ, तो वह रामजी से दूर हो गया यदि रामजी का सामीप्य चाहते हो तो हमेशा यही समझना कि मैं नही कर रहा हूँ। मैं नही हूँ, जो कुछ भी है वो सियाराम है और वही मुझसे करवा रहे है। वो मुझे निमित्त बना रहे है और मैं सिर्फ एक निमित्तमात्र हूँ इससे ज्यादा और कुछ भी नही कुछ भी नहीं!
निज चरणन की भक्ति हॆ नाथ मुझे दे दो!
वाणी मे भी शक्ति हॆ नाथ मुझे दे दो!
तेरी सेवा मिलती रहे इतनी सी कृपा कर दो!! नारायण नारायण
We are only for the instrument, nothing more… .. must read a very informative story!
If you do any small or big work, then you should never understand that I am doing this or never keep it in your name!
In a religious place, a Seth ji used to do Bhandara, once a saint Shri came to receive the prasad there, he saw that the ego was rising in the mind of Sethji, then he said that Sethji cannot do anything without his grace, if he does not have his grace, then feeding, then feeding, then the plate is very far away, he is also taken in the hand.
Sethji, you think that the grain is written on the grain, the name of the eater is his greatness, which has been doing it and the name is giving us! The work that Sethji has to do, Ramji will do it, you will understand that he has chosen me for this religion, this is my ultimate good fortune!
Saint Shri went away saying that but Sethji did not digest that the name of the eater is written even on the rash? Sethji was feeling hungry, he took food in a plate who went to the store room and started thinking in my mind that my name is written on this food, I will see who stops me….?
As Sethji took the first grass in his hand, then the phone rang on the phone in the other hand, then he got information that he became an accident and he is admitted in the hospital, Sethji left immediately.
In the hospital, Sethji’s wife said that the son was fine now, seeing the son’s skilled Mars, the same wife was sitting in the hand of the wife, then Sethji was distraught with hunger, he took both of them and started eating rice.
Now Sethji remembered all the things of Sant Sri and then in life, he never run anything in his name, all in the name of Ramji!
Always remember in life that if any good work, special work or any auspicious work is completed, then never think – I am doing this! Just think that my Ram is getting me done and whoever forgot to understand that I am doing it, then he got away from Ramji, if you want Ramji’s face, then always always understand that I am not doing. I am not, whatever is it is Siyaram and he is getting me done. They are making me an instrument and I am just a single instrument, nothing more than this!
Give me the devotion of personal charanas!
Nath give me the power in speech too!
Keep getting your service, please please so much !!
का Narayan Narayan