आज की बात अच्छे से याद है मुझे पता है की उसने आज कुछ ऐसा कहा था जिसके बाद मुझे अच्छा नहीं लग रहा है उसे यह बात नहीं कहनी चाहिए था.
में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी आज उसने मुझे जाने को कहा था मुझे उसकी बात अच्छी नहीं लगी है वह सोचता हुआ जा रहा था क्योकि अब वह बूढ़ा हो गया है इसलिए जाने को कहा था में जब तक काम कर रहा था तब तक अच्छा लग रहा था but आज जब मुझसे काम नहीं होता है तो आज उसने जाने को कह दिया था, जब इंसान बूढ़ा हो जाता है तो उसे निकाल दिया जाता है जब तक वह काम कर सकता है तो सब कुछ अच्छा होता है
यह बात अच्छी नहीं बूढ़ा आदमी अपने बेटेकी बात सुनकर बहुत ही बुरा महसूस कर रहा था क्योंकि लग रहा था कि जब मैं बूढ़ा हो गया हूं तो आज मेरी जरूरत खत्म हो गई है जब तक मैं काम कर सकता था सभी को मैं अच्छा लगता था और मुझसे कोई काम नहीं हो रहा है इसलिए उन्होंने कह दिया कि अब आप गांव जा सकते हैं यह तो कोई बात नहीं हुई वह मुझे शहर क्यों लेकर आया था अब यह बात समझ में आ गई है जब तक मैं काम कर सकता था वह मुझे शहर में रख रहा
but जब मैं बहुत ज्यादा बूढ़ा हो गया हूं तो अब मुझे वह गांव भेज रहा है मैं गांव में रह कर क्या करूंगा वहां पर तो कोई भी नहीं है जिसके सहारे में वहां पर रह सकूं अब कुछ नहीं हो सकता उसने तो कह दिया है मुझे तो अब जाना ही होगा मैं इस बारे में सोच कर अपना दिमाग ज्यादा खराब नहीं कर सकता मुझे बहुत दुख है कि उसने ऐसा कहा but कुछ नहीं हो सकता इसलिए मुझे गांव जाना ही पड़ेगा वह गांव जाने की तैयारी करने लगे कुछ देर बाद ही वह बस में बैठ गए और अपने गांव की ओर निकल गए हैं
शाम हो गई थी जैसा कि हर रोज वह सभी लोग मिलते थे और बातें करते थे उनके पड़ोसी जो कि उन्हीं के साथ में रहते थे वह शाम को उनके घर आए और कहने लगे कि वह बूढ़े बाबा दिखाई नहीं दे रहे हैं मुझे उनसे बात करनी है, लड़का कहता है कि वह तो आज ही गांव चले गए हैं उन्हें कुछ गांव में काम था इसी वजह से वह चले गए हैं उस ने कहा कि गांव से तो वह शहरी आए थे उन्हें आए हुए काफी समय हो गया था अब वह गांव में क्या करेंगे वहां पर तो कोई भी नहीं रहता लड़के ने कहा कि कुछ दिन के लिए गए हैं
कुछ समय बाद वापस लौट आएं यह बात सुनकर वह आदमी अपने घर वापस चला जाता but घर पर जाकर यह बात सोचता है कि वह तो गांव से ही यहां पर आए थे और उन्होंने मुझे बताया था कि गांव में कुछ भी नहीं है जिसके सहारे वे रह सकते हैं लेकिन वह फिर गांव क्यों गए हैं कुछ बात समझ में नहीं आ रही है उन्होंने मुझे जाने से पहले भी कुछ नहीं बताया था
जब मैं घर आ गए तो अपनी पत्नी से कहने लगी कि वह बूढ़े बाबा जो हमारे पड़ोस में रहते थे आज अचानक गांव चले गए उनका बेटा कह रहा है उन्हें कुछ काम है मुझे तो कुछ गड़बड़ नजर आ रही है क्योंकि उन्होंने इस बारे में कोई भी बात मुझे नहीं कही थी वह बिना बताए कैसे जा सकते हैं जबकि वह काफी साल से यहां पर रह रहे थे मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा मैं सोचता हूं कि उनके गांव जा कर देखता हूं कि क्या बात है पत्नी ने कहा ठीक है तुम जा सकते हो इस बारे में पता कर सकते हो
आदमी उसी दिन गांव की ओर निकल गया क्योंकि उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था वह बूढ़े बाबा से मिलना चाहते थे कुछ समय बाद वह बूढ़े बाबाके गांव पहुंच गए थे और उनसे मिलने के लिए चले गए जब उनके घर पहुंचे तो बूढ़े बाबा बैठे हुए थे, वह बूढ़े बाबा से पूछते हैं आप यहां पर कैसे आ गए, आपने हमें बिल्कुल भी बताया नहीं हम आपके घर गए थे बेटे ने कहा कि वह कुछ दिनों के लिए गांव में गए हैं बूढ़े बाबा कहते हैं कि कुछ दिन की बात नहीं रही उन्होंने मुझे हमेशा के लिए यहां पर भेज दिया है
वह मुझसे बोर हो गए हैं वह नहीं चाहते कि मैं उनके साथ रहूंगा सुनकर आदमी सोच में पड़ जाता है पूछता है कि ऐसी क्या बात हो गई जिसकी वजह से उन्होंने आपको यहां पर भेज दिया तभी बूढ़ा आदमी कहता है कि अब मैं बूढ़ाहो चुका हूं उनके कोई काम नहीं आ सकता इसलिए शायद यही समझते हैं कि मुझे गांव में रहना चाहिए और उन्होंने मुझे यहां पर भेज
बात तो सिर्फ यह है कि मैं बूढ़ा हो चुका हूं उनके कभी काम नहीं आ सकता इसलिए शायद वह मुझसे बोर हो गए हैं और मुझे गांव में भेज दिया गया अब मैं इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकता कुछ दिन बाद सभी लोग मुझसे पूछेंगे कितने साल बाद यहां पर रहने की क्यों आ गए यहां पर तो कोई भी नहीं रहता तुम यहां पर कैसे रह पाओगे मेरे पास उनकी बात का जवाब भी नहीं होगा आदमी कहता है कि आपसे मिलते मिलते बहुत ज्यादा अच्छा महसूस कर रहा था मुझे ऐसा लगता है कि आपको वहीं पर रहना चाहिए but आपका बेटा अगर नहीं रखना चाहता तो मैं आपको रख लेता हूं
आप मेरे साथ चलिए हम साथ में रहेंगे बूढ़ा आदमी कहता है कि मैं जानता हूं कि तुम बहुत अच्छे हो but हम वहां पर नहीं रह सकता अगर मैं ऐसा करता हूं तो मेरे बेटे को दुख पहुँचता है और मैं उसे दुख नहीं देना चाहता यह बात सुनकर आदमी की आंखों में आंसू आ जाते हैं क्योंकि वह अपने बेटे के लिए अब भी बुरा नहीं सोच सकता जिसने उन्हें निकाल दिया है.
I remember today’s matter well, I know that he had said something today, after which I am not feeling well, he should not have said this.
I am old now new story Today he told me to go I didn’t like his talk he was going thinking because now he is old so told to go till I was working good It seemed but today when I don’t work, today he told me to leave, when a person becomes old, he is fired, as long as he can work, everything is good.
This is not good, the old man was feeling very bad after listening to his son, because it seemed that when I have become old, today I am not needed, as long as I could work, everyone liked me and I am not getting any work so he said now you can go to the village it didn’t matter why he brought me to the city now it is understood as long as I could work he took me to the city keeping
But when I have become very old, now he is sending me to the village, what will I do by living in the village, there is no one there, on whose support I can live there, now nothing can happen, he has told me that I have to go now I can’t spoil my mind thinking about this I am very sorry that he said this but nothing can happen so I have to go to village He started preparing to go to village sat down and left for his village
It was evening as everyday all those people used to meet and talk. His neighbor who used to live with him came to his house in the evening and said that old baba is not visible, I want to talk to him. , the boy says that he has gone to the village only today, he had some work in the village, that is why he has gone. No one lives there. The boy said that he has gone for a few days.
Come back after some time, the man goes back to his house after hearing this, but after going home, he thinks that he had come here from the village and he told me that there is nothing in the village with which he can live. Can but why he has gone to the village again, I don’t understand something, he didn’t tell me anything even before leaving.
When I came home, I started telling my wife that the old baba who used to live in our neighborhood suddenly went to the village today, his son is saying that he has some work, I see something wrong because he did not give any information about it. Didn’t tell me how can he go without telling me when he was living here for many years I don’t understand anything I think go to his village and see what’s the matter wife said ok you go can you find out about
The man left for the village on the same day because he could not understand anything. He wanted to meet the old man. After some time he had reached the old man’s village and went to meet him. He asks old baba how did you come here, you didn’t tell us at all no we went to your house son says he has gone to village for few days old baba says it is not a matter of few days they sent me here forever
He is bored with me, he doesn’t want me to be with him. Hearing this, the man gets confused and asks what happened because of which they sent you here, then the old man says that I am old now. Can’t be of any use so probably think that I should stay in the village and they sent me here
The only thing is that I am old I can never be of use to them so maybe they are bored with me and I was sent to village now I can’t tell anything about this after few days everyone will ask me how many Why did you come to live here after years, no one lives here, how will you be able to live here, I will not even have an answer to him, the man says, I was feeling very good meeting you, I feel that You should stay there but if your son doesn’t want to stay then I will keep you You come with me, we will live together. The old man says I know you are very nice but we can’t stay over there. If I do this my son gets hurt and I don’t want to hurt him after hearing this. The man has tears in his eyes as he still cannot feel bad for his son who has fired him.