आज के दिन अर्थात नवमी को बरसाना में लट्ठमार होरी होती है ।
प्रिया-प्रियतम की नगरी में लाठियों से भी प्रेमरस की बरसात होती है।
बरसाने की गोपियाँ, नन्दगाँव के ग्वालों पर लट्ठ से प्रहार करती हैं और वे रोकते हैं ।
हो-हो बोलत डोलत मोहन खेलत होरी ।
बंस लिये गोपी हाथ भरे रंग भाजन फोरी ।
मार परी मुरी आय टिके ब्रजराज की पौरी ॥
यहाँ लट्ठमार में बाँस या लट्ठ की परम्परा क्यों रखी गयी है? इसके कई कारण हैं । जैसे – नायक की अधिक चपलता को रोकने के लिए लकुट ही काम आती है और गोपीजनों के लट्ठ प्रहार को ग्वाल ढालों के द्वारा बचाते हैं, रसमय हास-परिहास करते हुए ।
श्रीजी महल में दोनों पक्षों के रसिकों का समाज गायन होता है। नंदगांव के लोग जब श्रीजी मंदिर से उतरकर रंगीली गली में आते हैं तो पहले से सजी धजी हुरियारिनों से नंदगांव के लोग स्वयं को रोक नहीं पाते हैं और ठिठोली करने लग जाते हैं। अपनी पिचकारी से उन्हें रंगना चाहते हैं। बस यहीं से अद्भुत लीला का रसास्वादन शुरू हो जाता है। कृष्ण रूपी पताका का आदेश मिलते ही तड़ातड़ लाठियों की बरसात शुरू हो जाती है। इसी बीच हुरियारिन पूरी ताकत से लठ चलाती हैं और पहले से सजग हुरियारे मजबूत ढाल से अपना बचाव करते हैं।
ब्रज में होरी रंग बढ्यौ हो ।
तब नन्दनन्दन फगुआ देन मिस प्यारी सन्मुख आय ॥
मृगमद केसर और अरगजा भीजे उर लपटाय ।
तब सकुची गोपी सब कनक लकुट लै हाथ ॥
पकरन धाईं छबीले लाल को खसत झीने पटभात ।
भागे सकल सखा संग के तब मोहन लीने घेर ॥
अछन उठा गयी ले पिय को फिर चितवत मुख फेर ।
Today, that is, on Navami, there is a latthmar hoi in Barsana.
In the city of Priya-Pritam, there is also a rain of love with sticks.
The gopis of Barsane attack the gwals of Nandgaon with a stick and they stop.
Ho-bolt dolat Mohan Khel Khet Hori. Gopi with gopis filled with colors. Mara Pari Muri Income Tik Brajraj’s Pauri॥
Why is the tradition of bamboo or log in Lattmar here? There are many reasons for this. For example, to prevent the hero’s greater agility, Lakut is useful and protects the gopis of the gopis by the Gwal shields, making roses.
In Shreeji Mahal, society of both sides is singing society. When the people of Nandgaon get down from the Shreeji temple and come to the Rangili street, the people of Nandgaon, already adorned, are unable to stop themselves and start chilling. Want to paint them with your atomizer. Just here, the wonderful leela begins. As soon as the order of Krishna’s flag is received, the rain of the lathis starts. Meanwhile, Huriyarin runs with full force and already alert Huriyare defends himself from a strong shield.
Hori color should be increased in Braj. Then Nandanandan Fagua Den Miss Pyari Sanmukh Aaye Mrigamad Saffron and Argja Bhij ur Laptay. Then Sakuchi Gopi Sab Kanak Lakut Lak Hath Pakran Dhain Chhabil Lal Khata Khata Patbhat. Then the Gross Sakha Sakha Sankar, then Mohan Line Siege The good was picked up and then turned the face again.