भगवान पर विश्वास

अपना उद्धार होगा, कल्याण होगा, परमात्माकी प्राप्ति होगी, जीवन्मुक्ति होगी – यह सब वास्तवमें कृपासे होगा। यह एकदम सच्ची बात है। कृपासे जो काम होता है, वह अपनी चेष्टासे नहीं होता, यह मैंने करके देखा है। इसलिये भगवान्‌की कृपाका भरोसा रखो। कृपा होगी उत्कण्ठासे। जोरकी प्यास होती है तो पानी मिलता है। कैसे मिलता है? इसका पता नहीं। ऐसे ही हमारी कल्याणकी उत्कण्ठा होती है तो कल्याण होता है। होता है भगवान्‌की कृपासे। कैसे होता है, यह बात भगवान् ही जानते हैं। आप सब कृपाका आश्रय लें और कृपासे ही हमारा कल्याण होगा – यह विश्वास भीतर बढ़ाएँ। जितना अधिक विश्वास होगा, उतनी आपको शान्ति मिलेगी। भगवान् की कृपापर विश्वास होनेसे शान्ति मिलती है, इसमें सन्देहकी बात नहीं है।

सिवाय भगवान्‌की कृपाके कोई बल लगाकर अपना कल्याण कर ले, यह हाथकी बात नहीं है। कृपा कैसे होती है- इसका कुछ पता नहीं ! उत्कण्ठा ज्यादा दीखती है, काम नहीं होता! उत्कण्ठा कम दीखती है, काम हो जाता है! इस विषयमें हमारी अक्ल काम नहीं करती! शंकराचार्यजीने लिखा है- ‘किसीपर कृपा करते समय भगवान् ऐसा विचार नहीं करते कि यह जाति, रूप, धन और आयुसे उत्तम है या अधम ? स्तुत्य है या निन्द्य ? यह अन्तरात्मा (श्रीकृष्ण)-रूप महामेघ आन्तरिक भावोंका ही भोक्ता है। मेघ क्या वर्षाके समय इस बातका विचार करता है कि यह खैर है या चम्पा ?’ (प्रबोधसुधाकर २५२-२५३) । जहाँ जलकी जरूरत नहीं है, वहाँ (समुद्र आदिमें) भी मेघ बरस जाता है ! इसलिये आपलोगोंसे प्रार्थना है कि कृपापर विश्वास रखो



There will be your salvation, welfare, will be attained by God, life will be – all of this will actually be blessed. This is a very true thing. The work that is done is not its efforts, I have seen this. Therefore, trust God’s grace. Will be pleased. If there is a thirst, water is found. How to get? It is not known. In the same way, if our welfare is excellent, then welfare is done. God is blessed. God knows how it happens. You should take shelter of all grace and we will be welfare of blessings – increase this belief inside. The more you believe, the more you will get peace. There is peace of God’s blessing, there is no delicious thing in this.

Except God’s grace, you should do your welfare by putting any force, it is not a matter of hand. Don’t know anything about how blessing! Utkanatha looks more, it does not work! Utkatha is less visible, work gets done! Our wisdom does not work in this matter! Shankaracharya has written- ‘While pleading on someone, God does not think that it is good or half-hearted caste, form, wealth and age? Is it praise or Nindya? This conscience (Shri Krishna)-Roop Mahamegh is the only devotee of internal expressions. Does the cloud consider whether it is good or Champa? ‘ (Prabodhasudhakar 252-253). Where there is no need for water, the cloud also rains (the sea primitive)! That is why you pray to people to believe

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *