आत्मा का दिव्य प्रकाश

सृष्टि के विराट चक्र में युगों की यात्रा अब अपने अंतिम
पड़ाव की ओर बढ़ रही है। सतयुग की निर्मलता,त्रेतायुग
की मर्यादा और द्वापरयुग के संघर्षों के बाद अब हम कलियुग
के प्रखर प्रभाव को अनुभव कर रहे हैं। यह वह युग है जहाँ
सत्य पर असत्य का आवरण चढ़ चुका है,जहाँ प्रेम स्वार्थ
के अधीन हो गया है, और जहाँ आत्मा का दिव्य प्रकाश

भौतिकता के अंधकार में विलीन होता जा रहा है। किंतु,
अंधकार जितना गहरा होता है, प्रकाश का प्राकटय उतना
ही निकट होता है। यह युग भयावह है, किंतु यह भय ही
वह सीढ़ी बन सकता है जो हमें उच्चतम चेतना तक पहुँचा दे
काल के इस गहरे अंधकार में केवल वे ही लोग सुरक्षित रहेंगे,

जो स्वयं को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करेंगे। इसका
सबसे प्रभावी उपाय है निर्विकारी जीवन और आत्म संयम।
यह संसार हमें लोभ, वासना, और स्वार्थ में फँसाने की
हर संभव कोशिश करेगा, लेकिन जो व्यक्ति अपने भीतर
की चेतना को जाग्रत रखता है, वह इस मायावी भँवर से

बाहर निकल सकता है आत्म संयम केवल तपस्या नहीं,
यह एक जागरूक अवस्था है अपने विचारों को शुद्ध करने
का निरंतर प्रयास, अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण और
केवल वही ग्रहण करना जो आत्मा के उत्थान में सहायक हो।
इस युग में सबसे भयंकर युद्ध अस्त्र-शस्त्र से नहीं, बल्कि

मन के भीतर लड़ा जा रहा है। यह युद्ध द्वंद्वों का है सत्य और
असत्य का, प्रेम और घृणा का, शांति और अशांति का। जो
व्यक्ति इस मानसिक संग्राम में विजयी हो जाता है,वह संसार
की हर बाधा को पार कर सकता है। इसके लिए आवश्यक
है साक्षी भाव का विकास अपने विचारों, भावनाओं और

परिस्थितियों को दूर से देखने की कला। जब हम अपने भीतर
उठने वाले नकारात्मक विचारों को केवल देखने लगते हैं,
उनसे तादात्म्य नहीं स्थापित करते, तब वे स्वत नष्ट होने
लगते हैं। यही आत्मविजय की प्रथम सीढ़ी है। जो व्यक्ति
स्वयं को साध लेता है, उसके लिए संसार मात्र एक नाटक

रह जाता है, जिसमें वह दर्शक की भाँति मुस्कुराते हुए सब
कुछ देखता है, लेकिन उसमें उलझता नहीं। कलियुग में मोक्ष
कोई अलग से मिलने वाली वस्तु नहीं, यह एक ऊर्जा अवस्था
है। जब हम अपने कंपन को इतना ऊँचा उठा लेते हैं कि
नकारात्मकता हमें प्रभावित नहीं कर पाती, तब हम इस

संसार में रहकर भी इससे मुक्त हो जाते हैं। इसका सबसे
सरल उपाय है अपने भीतर की ऊर्जा को शुद्ध करना। मंत्र
जाप,ध्यान, सात्त्विक आहार, पवित्र विचार और परोपकार
ये सभी हमारे ऊर्जा स्तर को ऊँचा उठाते हैं। जब हमारी
ऊर्जा उच्चतम स्तर पर पहुँचती है, तब मृत्यु भी हमें छू नहीं

सकती। मृत्यु के भय से हमें ऊपर उठना है। चैतन्य के
चिन्तन ध्यान नाम जप साधना से ही हम निर्भीक बन सकते
हैं। यह अवस्था वही है, जहाँ आत्मा पूर्ण रूप से स्वतंत्र हो
जाती है, न मोह में बँधती है, न भय में उलझती है। यही वह
चरम ऊँचाई है, जहाँ पहुँचकर व्यक्ति मृत्यु को हँसते हुए

स्वीकार करता है, क्योंकि वह जानता है कि वह अब काल
का नहीं, बल्कि अमरत्व का अंश बन चुका है।
कलयुग केवल नाम अधारा |जय श्री राम अनीता गर्ग



The journey of ages in the great cycle of creation is now its last It is moving towards the stop. Clearance of Satyuga, Tretayuga After the struggles of the dignity and the struggles of Dwaparyuga Experiencing the effects of. This is the era where The cover of untruth has risen, where love selfishness Has been subject to, and where the divine light of the soul

It is merging into the darkness of materiality. But, The darker the darkness, the more the light of the light is It is near. This era is frightening, but this fear is That can become a ladder that gives us to the highest consciousness Only those people will be safe in this deep darkness of time,

Who will illuminate themselves with the light of knowledge. Its The most effective remedy is the viceless life and self -restraint. This world is to trap us in greed, lust, and selfishness Every effort will be done, but the person within himself Keeps the consciousness awake, he from this elusive whirlpool

Self -restraint can go out, not just austerity, This is a conscious state to purify your thoughts Continuous effort of, control your desires and Only to receive the one who is helpful in the upliftment of the soul. In this era, the most fierce warfare is not with weapons, but

It is being fought within the mind. This war is the truth of duality and Of untruth, love and hatred, peace and disturbance. Who A person becomes victorious in this mental struggle, that world Can overcome every obstacle. Essential for The development of witness is its thoughts, feelings and

The art of watching the circumstances from a distance. When we within ourselves Only the rising negative thoughts start to see, If they do not identify with them, then they are destroyed Looks like. This is the first step of self -proclaimed. The person who He takes care of itself, the world is just a drama for that

It remains, in which he smiled like a viewer Looks something, but does not get entangled in it. Salvation in Kali Yuga No separate item, this energy state Is. When we lift our vibration so high that Neither negativity is not able to affect us, then we

Staying in the world, they are freed from it. Its most The simple solution is to purify your inner energy. mantra Chanting, meditation, sattvic diet, sacred idea and philanthropy All these raise our energy levels. When our Energy reaches the highest level, then death does not even touch us

Can. We have to rise above the fear of death. Of Chaitanya We can become fearless only by chanting meditation meditation. Are. This state is where the soul is completely independent She goes, neither binds in attachment, nor gets entangled in fear. That is There is extreme height, where a person arriving at death

Answer, because he knows that he now It has become a part of immortality, not of. Kalyug only name Adhara | Jai Shri Ram Anita Garg

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *