योऽन्तःसुखोऽन्तरारामस्तथान्तर्ज्योतिरेव यः।
स योगी ब्रह्मनिर्वाणं ब्रह्मभूतोऽधिगच्छति।।
जीव ब्रह्म को जानकर वह स्वयं ब्रह्मस्वरूप बनकर परम मोक्ष को प्राप्त होता है।
(गीताजी)
वह आत्मा ही परब्रह्म के रूप में समस्त प्राणियों में विद्यमान है। सम्पूर्ण चर-अचर जगत में तत्त्व-रूप में वह संव्याप्त है। वही ब्रह्म है, वही आत्मतत्त्व के रूप में स्वयं प्रकाशित ‘आत्मतत्त्व’ है।
किताबें, धर्मप्रवचन, सत्संग से विशेष माहिती मिल सकती है ज्ञान नही। सद्ज्ञान भीतर से स्व आत्मा ही करा सकता है।
ज्ञान की एक नैसर्गिकता होती है। एक सहज प्रवृत्ति होती है, कि वो हमेशा भीतर से बाहर आता है। परंतु संचार के इस युग में हम उसे बाहर खोजते हैं और बाहर हमें सिर्फ भ्रम मिलता है।
अनसुलझे प्रश्न जब परेशान करना शुरू करें तब उन्हें अपने भीतर को सौंप दीजिये और शांत हो जाएं। आश्चर्यजनक तरीकों से कुछ ही दिनों में आपको भीतर से समाधान या यूँ कहें वास्तविक ज्ञान मिलना शुरू होगा।
क्योंकि जो चेतना भीतर बैठी है वो कोई सामान्य चेतना नहीं है, भीतर वही चेतना व्याप्त है जिससे पूरा ब्रह्माण्ड चल रहा है।
अज्ञानवश हम उतावले होकर इस चेतना का उपयोग करना भूल गये हैं। हर समस्या को हर उलझन को तुरंत सुलझाना चाहते हैं जो कि हमेशा भ्रम की ही तरफ लेकर जाता है।
भीतर पर भरोसा करें वो सहज ज्ञान का अद्भुत भंडार हैं। असल में हम जीवन को नहीं चुनते, जीवन ही हमें चुनता है।
प्रकृति ही हमारा चयन करती हैं कि हमें किस उद्देश्य के लिए धरती पर लाया गया है। प्रकृति का ये चयन इस बात पर निर्भर करता हैं कि हमारी निजी फ्रीक्वेंसी क्या है।
ब्रह्मांड में हज़ारों फ्रीक्वेंसी मुक्त रूप से विचरण कर रही हैं, करोड़ों मनुष्यों के भीतर भी स्वयं की निजी फ्रीक्वेंसी विचरण कर रही है।
जिस फ्रीक्वेंसी पर हम स्थिर रहते हैं, ब्रह्मांड द्वारा उसी फ्रीक्वेंसी के परिणाम हमे मिलने शुरू हो जाते हैं। हम उसी मार्ग पर चल देते है जो कभी सोचा नही था।
जो हम रोज़ सोचते हैं हम भी एक दिन वही बन जाते हैं। ब्रह्म का चिंतन, मनन, स्व आत्मा पर श्रद्धा से ही सही मार्ग मिल जाता है। ।। जय जय श्री राम ।।
He who is inner happiness, inner comfort, and who is inner light. That Yogi attains Brahman-nirvana, becoming Brahman.
Knowing Brahman as Brahman, he himself becomes the Brahma-swaroop and attains supreme salvation. (Geetaji)
That soul is present in all beings in the form of Parabrahma. He is appreciated in the whole variable world in element. He is Brahm, he is a self -published ‘Atmaattva’ in the form of self -sacrifice.
Books, religious discourse, satsang can not give special knowledge. Only self -soul can be done from within.
Knowledge has a naturalness. There is a spontaneous tendency, that it always comes out from within. But in this era of communication, we search it out and we get only confusion outside.
When unresolved questions start harassing them, then hand them over to you and become calm. In a few days in a few days in a few days, you will start getting a solution or say real knowledge from within.
Because the consciousness that is sitting inside is not a normal consciousness, the same consciousness is prevalent within which the entire universe is running.
Ignorantly, we have forgotten to use this consciousness. Every problem wants to solve every confusion immediately, which always leads to confusion.
Trust inside, they are a wonderful store of intuitive knowledge. Actually we do not choose life, life only chooses us.
Nature selects us for what purpose we have been brought to Earth. This selection of nature depends on what our personal frequency is.
Thousands of frequencies are roaming freely in the universe, their own private frequency is roaming within crores of humans.
The frequency at which we remain stable, the results of the same frequency starts getting us by the universe. We walk on the same path that never thought.
Whatever we think every day, we also become the same one day. Brahma gets the right path only with reverence on the soul of Brahma. , Jai Jai Shri Ram.