एक दिन एक प्रकांड ज्योतिषी जंगल से गुजरते हुए कच्ची मिट्टी पर पड़े पैरों के निशान देखकर चौंक गया। ऐसे निशान किसी चक्रवर्ती सम्राट के ही हो सकते थे। वह यह सोचकर हैरत में था कि अगर यह यह पैर चक्रवर्ती सम्राट के हैं तो वह नंगे पैर कैसे है ? उसके साथ उसका लाव लश्कर क्यों नहीं है ? ज्योतिषी पैरों के निशानों का पीछा करते हुए जंगल में बहुत भीतर पहुँच गया। वहाँ पेड़ के नीचे एक भिक्षुक बैठा था। ज्योतिषी भिक्षु को प्रणाम कर बोला – महात्मन् ! आपके पैर तो चक्रवर्ती सम्राट के हैं फिर आप इस हाल में कैसे ? यह भिक्षु कोई और नहीं स्वयं महावीर थे।
ज्योतिषी की बात सुनकर वे मुस्कराते हुए बोले – बंधु ! चक्रवर्ती सम्राट कौन होता है ? मेरे पास समाधि रूपी पिता और अहिंसा रूपी माता है। शांति रूपी प्रिया और सत्य रूपी मित्र है, विवेक रूपी पुत्र और क्षमा रूपी पुत्री है। मैं अकेला नहीं हूँ। एक सम्राट के पास ऐसी ही ऐसी चीज संभव हैं। हर व्यक्ति अपने में चक्रवती सम्राट हो सकता है। तुम जिस लाव – लश्कर को सम्राट होने के लिए जरूरी समझते हो, वह तो सिर्फ संसारी राजा के पास होता है । पर असली सम्राट तो वही है जिसके पास मेरे बताए हुए यह अदृश्य साथी हों।महावीर
सनातनभारत
One day a prince astrologer passed through the forest and was shocked to see the footprints on the raw soil. Such marks could have been from a Chakravarti emperor. He was surprised to think that if this foot belongs to the Chakravarti emperor, then how is he barefoot? Why is he not with him Lashkar? The astrologer, chasing the footprints, reached the forest very much. There was a beggar sitting under the tree. Greeting the astrologer monk and said – Mahatman! Your feet belong to the Chakravarti Emperor, then how are you in this condition? This monk was none other than Mahavira himself. Hearing the astrologer, he said smiling – brothers! Who is the Chakravarti Emperor? I have a father -like father and a mother of non -violence. Peace is Priya and Satya’s friend, Vivek is a son and a daughter -in -law’s daughter. I am not alone. Such such things are possible with an emperor. Every person can be a Chakravati emperor in himself. The Lav -Lashkar that you consider necessary to be an emperor, it is only with the worldly king. But the real emperor is the one who has these invisible companions told by me. Mahveer Sanatan Bharat