मुक्ति वही है जो जीवित रहते हुए मिले इच्छा के रहते प्राण चले जाए तो मृत्यु है और प्राणों की रहती इच्छा चल जाए तो मुक्ति है
इच्छा कभी भी शांति की नहीं होनी चाहिए
इच्छा को ही शांति कर देनी चाहिए ।इच्छा की शान्ति के लिए भक्ति और साधना है। एक भक्त कहता है मेरे अन्दर एक ही अभिलाषा हो प्रभु मिलन की ।अन्य कुछ रहे ही नहीं।
क्योंकि जहां कोई इच्छा नहीं है वहीं परम शांति आनंद है
और जहां इच्छा है वही मृत्यु तृष्णा अशांति क्लेश है।
इच्छा कभी भी शांत नहीं होती है।
ठाकुर जी के चरण आश्रय
चरण शरण भजन
और ठाकुर जी के चरणों में पूर्ण रूपेश शरणागति ही मनुष्य योनि प्राप्त करने का एक मात्र लक्ष्य है ।
चरण कमल में ध्यान व स्मरण ही मुक्ति से पहले यह युक्ति भगवान के चरणों में विश्राम दे देता है ।
भागवत लालसा
जो श्री नन्द नन्दन को मोहित करनेवाली महाविद्या स्वरूपा हैं, जिनके नेत्रों की कोरों से उमड़ती हुई महा माधुरी के शंर का उछलता हुआ रस-समुद्र सहज रूप से प्रवाहित होता रहता है, जिनकी कटाक्ष भङ्गिमायें करुणासिक्त हैं, जिनका मुख कमल मधुर मन्द हास्य युक्त रहता है।
ऐसी हे स्वामिनी राधिके ! हे ठाकुर जी
यह करना के सागर मुझ पर थोड़ी-सी कृपा दृष्टि डालिये।
राधा मृदु मुस्कनरू प नित मधुर सुधा-रस करते पान।
तो भी रहते नित अतृप्त, जो रसमय नित्य स्वयं भगवान ॥
राधा-रूप-सुधोदधिमें जो करते नित नव ललित विहार।
तो भी कभी नहीं मन भरता, पल-पल बढ़ती ललक अपार ॥
ऐसे जो राधागत-जीवन, राधा मय, राधा-आसक्त।
उनके चरण-कमलमें रत नित रहे हुआ मम मन अनुरक्त ॥
जीवित रहते हुए ही
साधक साधु और भक्त प्रभु के चरण आश्रय प्राप्त कर मुक्ति ही नहीं प्रभु को भी पा जाता है ।
फिर मुक्ति क्या है मुक्ति तो बहुत छोटी चीज है। मुक्ति के लिए युक्ति नहीं चाहिए। ठाकुर जी के चरण आश्रय के लिए ही युक्ति लगानी चाहिए ।
अखंड अविचल विश्वास ठाकुर जी के चरण कमल में चरण आश्रय ही साधकों को अभय चरणविंद प्राप्त कराती है।
विश्वास करो प्रभु मूर्ति कृपामयी है। उनके पास कृपा के विपरीत और अतिरिक्त कुछ है ही नहीं तब फिर तुम क्यों डरते हो कि भगवान् की कृपा नहीं हुई अकृपा हो गई।परम दयालु प्रभु तुम्हें अपनी कृपा से वंचित नहीं करना चाहते।
परम मंगलमय भगवान् हमारे परम हितैषी हैं, सर्वज्ञ हैं। किस बात में कैसे हमारा हित होता है – इस बात को ठाकुर जी सब जानते हैं।
इसलिए उनके प्रत्येक विधि विधान इच्छा का स्वागत करो। उनके प्रत्येक मंगल विधान में उनको स्वयंमेव अवतीर्ण देखो।
हरि की इच्छा में अपनी इच्छा मानो तभी हमारा पूर्ण रूपेण कल्याण होगा तभी हमारा इच्छा की शांति होगी।
ऐसा कोई प्राणी नहीं,जिसको भगवान् अपनाने से इनकार करते हों।
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम राम हरे हरे
Liberation is the one who goes to life while living while alive, if the life goes away, then there is death and if the desire of life goes on, then there is liberation.
Desire should never be of peace
Desire should be made peace.
Because where there is no desire, there is ultimate peace bliss
And where the desire is, the same death is craving disturbance.
Desire never calms down.
Thakur ji’s phase shelter
Charan Sharan Bhajan
And at the feet of Thakur ji, the only goal is the only goal of attaining human vagina.
This device gives rest at the feet of God before meditation and remembrance in Charan Lotus.
Bhagwat craving
Which is the Mahavidya Swaroopa, who fascinates Shri Nand Nandan, whose rasa-soul is easily flowing from the brightness of Maha Madhuri, who is in a spontaneous, whose sarcasm is compassionate, whose lotus is a melodious melodious, and the sarcasm.
Such is the owner of it! Hey Thakur ji
Do this ocean to make me look at me a little grace.
Radha soft smiles
Even then, remain unquenchable, who is the Lord himself.
Radha-Rup-Sudhodhim, who does the new Lalit Vihar.
Even then, never fills the mind, the growing urge is immense every moment.
Those who Radhagat-Jeevan, Radha Maya, Radha-Aktak.
Mam Mana is attached to their feet.
Live up
Sadhak sages and devotees get the feet of the Lord and not only get liberation but also to the Lord.
Then what is liberation, liberation is a very small thing. There is no need for liberation. Tip should be installed only for the shelter of Thakur ji.
In the Charan Kamal of Akhand Avikal Vishwas Thakur ji, the charan shelter gives the seekers to the seekers Abhay Charanvind.
Believe that the Lord idol is blessed. They do not have anything opposite to grace and then why are you afraid that God is not blessed.
The supremely happy God is our ultimate friendly, omniscient. In what is our interest in what – Thakur ji knows this thing.
Therefore, welcome each law of their law. Look at them in each of their Mars Vidhan.
As if our will in Hari’s wish, then only our full interest will be welfare, only then will we be peaceful.
There is no creature that God refuses to adopt.
Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Ram Hare Ram Ram Ram Ram Ram Hare Hare Hare