राधे राधे
यह हमारा शरीर ही क्षेत्र है | इस खेत में कर्मरूप जैसा बीज बोया जायगा वैसा ही फल उपजेगा |बीज तो परमात्मा का प्रेमपूर्वक ध्यानसहित जप है | परन्तु जल के बिना यह बीज उग नहीं सकता वह जल है हरि-कथा और हरि-कृपा | खेत में गेहूँ बोने से और आम बोने से आम उपजता है | इसी प्रकार हृदयरूप खेत में राम ही उपजेगा | हम प्रेमपूर्वक भगवान् के ध्यान और जपका बीज बोयेंगे तो फलरूप हमें प्रेममय भगवान् ही मिलेंगे | प्रेममय भगवान् का साक्षात्कार ही इस बीज का फल है | साधारण बीज तो धूलि में पड़कर नष्ट भी हो जाता है; परन्तु निष्काम रामनाम का वह अमर बीज कभी नष्ट नहीं होता | जल है हरि-कथा और हरिकृपा, जो संतों के संग ही प्राप्ति होती है | उस हरिकथा और हरि-कृपा से ही हरि में विशुद्ध प्रेम होता है, अतएव प्रेम की प्राप्ति का उपाय सत्संग ही है |
प्रभु में हमारा प्रेम कैसा हो ? श्रीराम का उदाहरण लीजिये | भगवान् श्रीराम लता-पत्ता से पूछते हैं—‘तुमने मेरी सीताजी को देखा है ? गोपियों को देखिये, वे वन-वन ‘कृष्ण-कृष्ण’ पुकार-पुकारकर अपने हृदय धन को खोज रहीं हैं | जितनी ही अधिक तीव्र उत्कंठा प्रेम में होती है उतना ही शीघ्र प्रेममय ईश्वर मिलते हैं |
भगवान् जल्दी-से-जल्दी कैसे मिलें—यह भाव जाग्रत रहनेपर ही भगवान् मिलते हैं | यह लालसा उत्तरोत्तर बढ़ती चले | ऐसी उत्कट इच्छा ही प्रेममय के मिलने का कारण है और प्रेम से ही प्रभु मिलते हैं | प्रभु का रहस्य और प्रभाव जाननेपर हम उसके बिना एक क्षण भर भी नहीं रह सकते |
पपीहा मेघ को देखकर आतुर होकर विव्हल हो उठता है | ठीक उसी प्रकार हमें प्रभु के लिए पागल हो जाना चाहिए |
मछली का जलमें, पपीहे का मेघमें, चकोरका चन्द्रमा में जैसा प्रेम है वैसा ही हमारा प्रेम प्रभु में हो | एक पल भी उसके बिना चैन न मिले, शान्ति न मिले | ऐसा प्रेम प्रेममय सन्तों की कृपा से ही प्राप्त होता है | चन्दन के वृक्ष की गन्ध को लेकर वायु समस्त वृक्षों को चन्दनमय बना देता है | बनानेवाली तो गन्ध ही है परन्तु वायु के बिना उसकी प्राप्ति नहीं हो सकती | इसी प्रकार संतलोग आनंदमय के आनन्द की वर्षा कर विश्व को आनन्दमय कर देते हैं, प्रेम और आनन्द के समुद्र को उम्दा देते हैं | गौरांग महाप्रभु जिस पथ से निकलते थे, प्रेम का प्रवाह बहा देते थे | गोस्वामीजी की लेखनी में कितना अमृत भरा पड़ा है | पर ऐसे प्रेमी संतों के दर्शन भी प्रभु की पूर्ण कृपा से होते हैं | प्रभु की कृपा तो सबपर पूर्ण है ही, किन्तु पात्र बिना वह कृपा फलवती नहीं होती | शरणागत भक्त ही प्रभु की ऐसी कृपा के पात्र हैं, अतएव हमें सर्वतोभाव से भगवान् के शरण होना चाहिए | सर्वथा उसका आश्रित बनकर रहना चाहिए | सब प्रकार से उसके चरणों में अपने को सौंप देना चाहिए | भगवान् ने कहा भी है—
तमेव शरणं गच्छ सर्वभावेन भारत।
तत्प्रसादात्परां शान्तिं स्थानं प्राप्स्यसि शाश्वतम्॥
(गीता १८ | ६२ )
‘हे भारत ! सब प्रकार से उस परमेश्वर की ही अनन्य शरण को हो | उसकी कृपा से ही परम शांति को और सनातन परम धाम को प्राप्त होगा |’
मनसे, वाणी से और कर्म से शरण होना चाहिए | तभी सम्पूर्ण समर्पण होता है यानी उस परमेश्वर को मन से पकड़ना चाहिए, वाणी से भी पकड़ना चाहिए और कर्म से भी पकड़ना चाहिए |
उनके किये हुए विधानों में प्रसन्न रहना, उनके नाम, रूप, गुण और लीलाओं का चिंतन करना मनसे पकड़ना है | नामोच्चारण करना, गुणगान करना वाणीसे पकड़ना है और उनके आज्ञानुसार चलना कर्म से यानी क्रियाओं से पकड़ना है |
Radhe Radhe
This is our body area. In this field, the seeds will be sown in the same field. But without water, this seed cannot grow, it is water, Hari-Katha and Hari-Kripa. Sowing wheat in the field and sowing mangoes produces mangoes. Similarly, Rama will grow in the heart farm. If we sow the meditation of God with love and chanting the seeds, then we will only get a loving God. The interview of God is the result of this seed. The ordinary seed is also destroyed by falling into the dust; But that immortal seed of Nishkam Ramnam is never destroyed. Water is Hari-Katha and Harikripa, which is attained only with saints. There is pure love in Hari only with that harmony and hari-kripa, so the solution to attain love is satsang.
How should our love be in the Lord? Take the example of Shri Ram. Lord Shri Ram asks Lata-Patta-‘You have seen my Sitaji? Look at the gopis, they are searching for their heart wealth by calling the one-one ‘Krishna-Krishna’. The more intense ecstasy is in love, the sooner love is found.
How to meet God as soon as possible-God meets God only when this sentiment is awake. This craving continued to grow progressively. Such a fierce desire is the reason for the meeting of love and God meets only by love. On knowing the secret and influence of God, we cannot live without a moment without him.
Seeing the cloud of Papiha, he gets upset. Similarly, we should go crazy for God.
Our love should be in the Lord as the love of fish, the cloud of papihe, the moon in the moon. Even for a moment, there is no rest without him, do not get peace. Such love is attained only by the grace of love saints. With the smell of sandalwood tree, the air makes all the trees sandalwood. The maker is a smell, but it cannot be attained without air. In the same way, santalog showers the joy of bliss and makes the world joyful, gives good to the sea of love and joy. Gaurang Mahaprabhu used to flow the flow of love. How much nectar is filled in Goswamiji’s writing. But such loving saints are also seen by the full grace of God. The grace of the Lord is complete on everyone, but without the character, that grace is not fruitful. The refugee devotee deserves such grace of God, so we should be asylum to God by all. It should be completely dependent on it. In every way, he should be handed over to himself at his feet. God has also said-
Take refuge in Him alone, O Bharata, with all your heart.
By His grace thou shalt attain to the eternal abode of supreme peace.
(Gita 14 | 42)
‘O India! In every way, that God should have exclusive asylum. By his grace, the ultimate peace and the eternal Param Dham will be attained.
MNS, speech and karma should be refuge. Only then complete dedication is done, that is, that God should be caught by mind, should also be caught with speech and should also be caught by karma.
To be happy in their legislations, thinking of their names, form, qualities and pastimes is to catch the mind. Nomination, praising is to catch the speech and according to their ignorance, it is to be caught by karma i.e. actions.