शरीर मेरा नही है


मै शरीर नहीं हूं शरीर मेरा नही है  शरीर से ऊपर उठना ही साधना है जब तक साधक मे मै तत्व में रहता है तब तक साधक शरीर को अपना मानता है। साधक  जब तक मै हूं। मै ही हूं मैं साधक हू मेरे द्वारा हो रहा है मे है।तब तक मैं तत्व बोलता है। मै हूं मे करता भाव रहेगा ही क्योंकि हमनें शरीर को अपना जान लिया है। शरीर मेरा नही है मै कोई और हूं। साधक की साधना की चरम सीमा शरीर से ऊपर उठना है। शरीर को अपना न मानना।
शरीर मेरा नही है तब संसार मेरा नहीं है। सम्बन्ध भी तेरे नहीं है तु भी तेरा नहीं है। सुख और दुख भी तेरा नहीं है यह मन की गति मात्र है। मन की गति से ऊपर उठना है ।हमारा इस जगत में अपना कुछ है ही नहीं सबकुछ ईश्वर की सत्ता है।  शरीर चलता है। तु नहीं चलता है वास्तव में  खोज शरीर तत्व से ऊपर उठने की है साधक अपने अन्दर की खोज करना प्रारंभ कर देता है मै कोन हूं मेरा जो सम्बन्ध और नाम है वह मेरी पहचान नहीं है। मेरा कोई नाम भी नहीं है। परमात्मा के चिंतन मनन नाम जप भक्ति करते हुए हम शरीर से गौण हो जाते हैं हमे भान नहीं रहता है तु कर रही है क्या ऐसा महसूस होता है परमात्मा कर रहे हैं।  अदृश्य शक्ति से सब कुछ होता है।
परमात्मा को ही अपना मानना आत्म चिन्तन करते हुए साधक शरीर तत्व से ऊपर उठ जाता है।आत्मा ईश्वर है ईश्वर ही आत्मा है। आत्मा परमात्मा का अंश है अंश अंशी में समा जाना चाहता है। राम राम जपते हुए आत्माराम का अनुभव होता है हम राम राम जपते है राम आत्माराम है।
लक्ष्य पर सदृढ बने रहे। अपने आप से जितनी हम बात करते हैं। भीतर उतरते जाते हैं भीतर जाते ही शरीर से ऊपर उठ जाते हैं। अपने अन्दर हल्का महसूस करते है अंदर जो शक्ति है वहीं सबकुछ है। मेरे द्वारा कोई कार्य नहीं होता है आत्म शक्ति के संचालन से यह सब व्यवस्था है। हमारी सबसे बड़ी भुल यही है कि हमने शरीर को अपना मान लिया है शरीर दुख का कारण है। हम मै करता हूं मैं जीएंगे तब आंहे भरेगे।भगवान का चिन्तन मनन ध्यान धरते हुए मै मर गया ऐसे लगता है।

मैं शरीर नहीं हूँ – मैं चिन्मय सत्तारूप हूँ, मै आत्म स्वरूप हूं, शरीर रूप नही हूँ । हमारी सत्ता होनापन शरीरके अधीन नहीं है । शरीरके साथ हमारा मिलन कभी हुआ ही नहीं

सबकुछ परमात्मा कर रहे हैं। परमात्मा ही ध्यान धरवाते है । कण-कण में भक्त को भगवान के होने का अहसास होता है। भीतर प्रकाश ही प्रकाश है। परमात्मा का चिन्तन करते हुए प्रार्थना वन्दन करते करते भीतर प्रवेश कर गई भीतर प्रवेश करते मै मै ना रही। सबकुछ ईश्वरमय हो गया प्रत्येक कार्य को सोचते ही कार्य सीमित समय में सुचारू रूप से करना मेरी कार्य शैली रही। मुझे ऐसा प्रतीत होता मै हूं ही नहीं कार्य करते हुए परमात्मा के चिन्तन में गहरी उतर जाती। ध्यान में  कार्य करते हुए घटना घटीत हो जाती है चोक जाएगे एक क्षण में  घटीत हो गया चारों और प्रकाश दिखाई देने लगा भीतर बाहर प्रकाश ही प्रकाश। बाहर प्रकाश की वर्षा हो रही है प्रकाश के महीन कण है। कभी भयभीत होती तब कभी आनन्दित होती।
हमारा इस जगत में अपना कुछ है ही नहीं सबकुछ ईश्वर की सत्ता है। 
जय श्री राम अनीता गर्ग



I am not a body, the body is not mine. Rising above the body is to practice, as long as I stay in the element in the seeker, the seeker considers the body to be his own. As long as I am the seeker. I am the only seeker, I am being done by me. Till then I speak the element. I am a feeling in I am because we have come to know our body. The body is not mine, I am someone else. The climax of the practice of the seeker is to rise above the body. Do not consider the body as its own. The body is not mine, then the world is not mine. The relationship is not yours either, you are not yours either. Happiness and sorrow are also not yours, this is just the speed of the mind. We have to rise above the pace of mind. We do not have anything in this world, everything is the power of God.  The body moves. You do not walk, in fact, the search is to rise above the body element. The seeker starts searching in himself. I have no name either. While chanting the name of God, we become secondary to the body while chanting the name of God, we do not know what you feel is doing that God is doing it.  Everything happens with invisible power. The seeker rises above the body element while thinking of God as his self. God is God. The soul is a part of the divine, the part wants to get into the anthi. Chanting Rama Rama, we experience Atmaram, we chant Ram Ram Rama is Atmaram. The target remained strong. As much as we talk to ourselves. They get up and rise above the body as soon as they go inside. They feel light inside themselves, the power inside it is everything. I do not do any work by the operation of self -power. Our biggest forgotten is that we have accepted the body as our body is the cause of sorrow. We do we live, then I will fill it.

I am not a body – I am Chinmaya Sattarupa, I am self -form, I am not a body form. Our power is not under the body. We have never met with the body

God is doing everything. God only takes care. In every particle, the devotee feels the belief of God. Light is light inside. While thinking about the divine, praying, I entered inside and entered inside, I was not there. Everything has become God, after thinking about every task, it was my work style to do it smoothly in a limited time. It seems to me that I would not have done deep into the thinking of God. While working in meditation, the event decreases, in a moment, the light started to appear, light began to appear, light outside light. It is raining light outside it is fine particle of light. Sometimes he would have been rejoiced when he was frightened. We do not have anything in this world, everything is the power of God.  Jai Shri Ram Anita Garg

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *