भक्ति मार्ग पर चल कर देखे

अगर आप भजन के मार्ग पर है तो प्रतिकूलता भी आएगी भगवान को ही दोष भी दोगे लेकिन प्रतिकूलता आपको साधने के लिए आई है इसलिए उसको जीवन में प्रसन्नचित से स्वीकार करलो उसको संतुष्टचित से स्वीकार करलो प्रभु को आज नही तो कल हवा का रुख तो इनको लेकर ही चलेगी
हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए
अगर आप भजन करना चाहते है तो प्रभु प्रकति का विधान बदलकर भी आपके लिए मार्ग बनायेंगे
अगर सच में कोई प्रभु से प्रेम करता है तो प्रभु उसके लिए क्या नही कर सकते हाथ बढ़ाकर तो देखिये प्रतिकुलता की तरफ प्रभु को साथ रखकर तो देखिये
फूलों को मुरझाने का ख़ौफ़ नही साहब
जब दोस्ती है सावंरे से
प्रभु का आश्रय लेकर तो देखिये वो दयालु प्रभु जो पात्र और कुपात्र पर भी अनुग्रह करते हैं और अधिकारी तो कभी वंचित नही रहता उसको तो प्रभु का प्रेम मिलता है
जिसे प्रभु को पाना है वो तो प्रतीक्षा करता हैं चकोर की भाँति
जहाँ भटकाव ना हो जहाँ स्वयं को दिखावे का रूप न दिया हो !!
जैसे आज इस दर कल उस दर।
बिना भग्त हुए भगति की परिभाषा नही समझी जा सकती। इस संसार में सबसे सर्वोपरि सुन्दरमयी मूरत वही है जब भगत अपने इष्ट के भाव में मग्न होकर करता है नृत्य करता है पुकारता है ह्र्दय का उल्लास उसके गान से उसके रोम रोम से प्रकट होता है और भाव भरा भग्त अपने भगवन को भी आकृष्ट कर लेता है ये भग्त के दर्शन का प्रभाव है और भगवान मीठे लगने लगते है

प्रथम भगति संतन कर संगा
दूजी रति मम कथा प्रसंगा

अब मैं सरण तिहारी जी, मोहि राखौ कृपा निधान।
मीरा दासी शरण तिहारी, सुनिये दोनों कान।



If you are on the path of bhajan, adversity will also come, you will also blame God, but adversity has come to help you, so accept it with pleasure in life and accept it satisfied and accept the Lord today, if not today, then tomorrow the wind will go with them. We for you you for us If you want to worship, then you will change the path of God and make a way for you. If someone really loves the Lord, then what cannot God do for him by extending his hand, then look at the Lord with the Lord, see it, then see it. There is no fear of withering flowers sir When friendship is with Savarere Take the shelter of the Lord, see that kind God who graces the character and also on the Kupatra and the officer is never deprived, he gets the love of the Lord. The one who wants to get God, he wait like a chakor Where there is no deviation where you have not given the form of showing yourself !! Like today this rate tomorrow that rate. The definition of Bhagati cannot be understood without a worry. The most paramount beautiful idol in this world is the same when Bhagat dances in the spirit of his favorite, he dances.

First Bhagati Santan Kar Sanga Doji Rati Mama Katha Prasanga

Now I am Saran Tihari ji, Mohi Rakhou Kripa Nidhan. Meera Maid Sharan Tihari, listen to both ears.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *