आ गया मैं आ गया मैं ओ संवारे तेरे द्वार पे,
ओ हारे के सहारे श्याम हमारे,
मेरी भी बिगड़ी को तू ही सवारे
आ गया मैं …………
देखे है मैंने तेरे पर्चे बाबा हर घर में बस तेरे चर्चे बाबा,
दूर था तुमसे ये मेरी नादानी है जान गया मैं तू ही सचा दानी है
ओ हारे के सहारे श्याम हमारे मेरी भी बिगड़ी को तू ही सवारे
आ गया मैं ……..
अपनों ने ही मुझको बाबा लुटा है
प्रेम भरोसे का धागा अब टुटा है,
फिर से कृष्ण का बन के बाबा आओ गे
आज सुदामा का क्या साथ निभाओ गे
ओ हारे के सहारे श्याम हमारे मेरी भी बिगड़ी को तू ही सवारे
आ गया मैं आ ………….
मोर छड़ी तेरी जब जब लहराती है
पतझड़ में सावन का महीना लाती है
आज भी अपनी मोर छड़ी लेहराओ न
आकश पे बाबा अपना प्यार लुटाओ न
ओ हारे के सहारे श्याम हमारे मेरी भी बिगड़ी को तू ही सवारे
आ गया मैं …………..
I have come, I have come to your doorstep,
Oh shyam with the help of us,
You ride my bad too
I have come…………
I have seen your pamphlets Baba, in every house, only your discussions Baba,
I was away from you, this is my innocence, I have come to know that you are the true donor
O Shyam with the help of the loser, only you ride on my bad.
I have come………
My own people have looted me Baba
The thread of love trust is broken now,
Baba will come again by becoming Krishna.
What will you do with Sudama today?
O Shyam with the help of the loser, only you ride on my bad.
I have come …………
When your peacock stick is waving
In the autumn the month of Sawan brings
Don’t carry your peacock stick even today
Baba don’t waste your love on the sky
O Shyam with the help of the loser, only you ride on my bad.
I have come …………..