बांके बिहारी मुझको देना सहारा
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा
तेरे सिवा दिल में समाये न कोई
लगन का ये दीपक बुझाये ना कोई
तुही मेरी कश्ती तुही है किनारा
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा
बांके बिहारी मुझको देना सहारा
तेरे नाम का गान गाता रहूं मै
सुबह शाम तुझको रिझाता रहू मै
तेरा नाम है मुझको प्राणों से प्यारा
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा
बांके बिहारी मुझको देना सहारा
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा
तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया
इशारो से मुझको बुलाती है दुनिया
देखू न हरगिज़ मै दुनिया का इशारा
बांके बिहारी मुझको देना सहारा
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा
बड़ी भूल की जो मै दुनिया में आया
मूल भी ख़ोया और ब्याज भी गवाया
दुनिया में मुझको ना भेजना दुबारा
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा
बांके बिहारी मुझको देना सहारा
Banke Bihari support me Somewhere, do not leave you There is no one in your heart except you Do not extinguish this lamp of passion Tuhi meri kayak tuhi hai shore Somewhere, do not leave you Banke Bihari support me I keep singing the anthem of your name I keep wooing you in the morning and evening Your name is cute with my life Do not leave anywhere Banke Bihari support me Do not leave anywhere The world removes from your way The world calls me with gestures Do not see the gesture of the world Banke Bihari support me Somewhere, do not leave you Big mistake that I came to the world Original also lost and also lost interest Do not send me in the world again Do not leave anywhere Banke Bihari support me