बैठा जो खाटू में उस से कहना है धरा में तेरे ही हम को बेहना है,
सारी उम्र तेरे संग रहना है,
बैठा जो खाटू में उस से कहना है
बाबा मेरी आँखों से हो न तू दूर छाया रहे नैनो में तेरा ही सरूर,
मेरा श्रृंगार तू ही गहना है धरा में तेरे ही हम को बेहना है,
सारी उम्र तेरे संग रहना है,
बैठा जो खाटू में उस से कहना है
भूखा जो सुलाये गा तो सो जाऊ गा मैं,
जैसे भी तू राखेगा रह जाउगा मैं,
सेवा में तेरे ही डुभे रहना है धरा में तेरे ही हम को बेहना है,
सारी उम्र तेरे संग रहना है,
बैठा जो खाटू में उस से कहना है
जैसा भी हु तेरा तू मेरा चित चोर,
लेहरी मैंने बाँधी है तुझसे बाबा डोर,
तेरी प्रतीक्षा में खोये नैना है धरा में तेरे ही हम को बेहना है,
सारी उम्र तेरे संग रहना है,
बैठा जो खाटू में उस से कहना है
The one who is sitting in Khatu to say to him, we have to be in the earth,
Have to be with you all my life,
What is sitting in the khatu to say to him
Baba, be it from my eyes, do not you stay away from my eyes
You are the jewel in my makeup.
Have to be with you all my life,
What is sitting in the khatu to say to him
Whoever sleeps hungry, I will go to sleep.
I will be there as soon as you keep
You have to be immersed in service, we have to be immersed in the earth,
Have to be with you all my life,
What is sitting in the khatu to say to him
Whatever I am, you are my chit thief,
I have tied lehri to you Baba’s door,
Naina is lost in waiting for you.
Have to be with you all my life,
What is sitting in the khatu to say to him