बिन मांगे देता है जो दुनिया से न्यारा है,
उस दाता को भजता हूँ मेरा वो श्याम प्यारा है
धन और दौलत क्या मांगे बाबा,
मुस्कान दी आपने हर श्याम प्रेमी,
तेरा अंश बाबा पहचान दी आपने,
बनादे मेरी बिगड़ी किस्मत मेरे साँवरे,
उस दाता को भजता हूँ मेरा वो श्याम प्यारा है
कोई जो पूछे अगर हमसे समझे,
कि होती है क्या बंदगी चरणों मे तेरे,
सुबह श्याम मेरे कट जाए ये जिंदगी,
जीते जी मिल जाये जन्नत मेरे साँवरे,
उस दाता को भजता हूँ मेरा वो श्याम प्यारा है
ओ राधे बिहारी गोविंद मुरारी,
समझा जो लायक मुझे चरणों मे अपने,
मुझको बिठाले बना लो सहायक मुझे,
मांगे मुकेश यही बस मेरे साँवरे,
उस दाता को भजता हूँ मेरा वो श्याम प्यारा है
Gives without asking what is different from the world,
I worship that donor, my shyam is lovely
What should Baba ask for money and wealth?
You gave a smile to every shy lover,
You have given your part Baba identity,
Make my bad luck my soul,
I worship that donor, my shyam is lovely
If anyone asks if we understand,
That is what happens in your feet,
May this life be cut off in the morning Shyam,
May you meet my heavenly soul,
I worship that donor, my shyam is lovely
Oh Radhe Bihari Govind Murari,
Got what I deserve at your feet,
make me sit, helper me,
Ask Mukesh, this is just my soul,
I worship that donor, my shyam is lovely