देखो प्यारे श्याम का ये दरबार है,
हर भगतो का होता बेडा पार है,
हारे का साथी ये लखदातार है,
सारी दुनिया करती जय जय कार है,
देखो प्यारे श्याम का ये दरबार है,
अगर तुम्हे विश्वाश न हो तो आजमा के देख,
सँवारे की चौकठ पे तू शीश निभा कर देख,
आंख झपकते भर देता भण्डार है,
हर भगतो का होता बेडा पार है,
देखो प्यारे श्याम का ये दरबार है,
भाव का भूखा है मेरा सांवरियां सरकार,
सोना चाँदी हीरा मोती है सभी बेकार,
प्रेम भरी आवाज की दरकार है,
हर भगतो का होता बेडा पार है,
देखो प्यारे श्याम का ये दरबार है,
ज़िंदगी से हार कर जो कोई आता है,
लेते है अपनी शरण में मन भा जाता है,
होने लगती खुशियों की बोशार है
हर भगतो का होता बेडा पार है,
देखो प्यारे श्याम का ये दरबार है,
लड़ खडाते जब कभी ये हाथ दर लेता,
लेके खुद पतवार ये नाइयाँ को है खेता,
इसा प्यारा मेरा श्याम सरकार है,
हर भगतो का होता बेडा पार है,
देखो प्यारे श्याम का ये दरबार है,
Look, this is the court of dear Shyam.
The fleet of every devotee is beyond,
The loser’s companion is this Lakhdatar,
The whole world does jai jai car,
Look, this is the court of dear Shyam.
If you don’t believe me, try it and see.
You look at the door of the decoration with your head,
The eye fills in the blink of an eye,
The fleet of every devotee is beyond,
Look, this is the court of dear Shyam.
My government is hungry for emotion,
Gold silver diamond pearl is all useless,
A loving voice is needed,
The fleet of every devotee is beyond,
Look, this is the court of dear Shyam.
Whoever comes after losing life,
Takes refuge in your mind,
There is a bounty of happiness starting to happen
The fleet of every devotee is beyond,
Look, this is the court of dear Shyam.
Fighting whenever he took his hand,
But the barber himself has the helm,
This is my dear Shyam Sarkar,
The fleet of every devotee is beyond,
Look, this is the court of dear Shyam.