हु मैं पागल दीवाना जले चाहे ये ज़माना,
मेरी श्याम से यारी मैं भुला दुनिया दारी,
मेरे रोम रोम में सांवरिया के नाम है लिखा,
लिखा लिखा पग पग पे खाटू धाम है लिखा,
मैं तो जय बाबा की बोलू खाटू की गलियों में,
आलू सिंह जी की चरणों में श्याम बगीची जेक सोलु,
मेरी हाथो की लकीरो में भी श्याम है लिखा,
लिखा लिखा पग पग पे खाटू धाम है लिखा
हो मैंने बाँधी बाँधी डोर जबसे बाँधी प्रेम की डोर,
बाबा ने है प्यार निभाया देदी मुझको शीतल शाया,
क्या मांगू और सुख ये तमाम लिखा,
लिखा लिखा पग पग पे खाटू धाम है लिखा
हो मेरी हो गई चाँदी चाँदी क्या करना बन के फरयादी,
मेरे दिल का चमन खिला ऐसा मालिक मुझे मिला,
संजय की हो गई चाँदी चाँदी क्या करना बन के फरयादी,
.मेरे दिल का चमन खिला ऐसा मालिक मुझे मिला,
सच्चे प्रेम का चोखानी ये अंजाम है लिखा,
लिखा लिखा पग पग पे खाटू धाम है लिखा,
I am crazy crazy, even if this world burns,
I love my shyam, I forget the world,
In my Rome, the name of Saawariya is written,
It is written that there is Khatu Dham on every step.
I speak Jai Baba in the streets of Khatu,
Shyam Garden Jake Solu at the feet of Aloo Singh ji,
Even in the lines of my hands, it is written,
It is written that every step of the way is written.
Yes, I have tied the strings ever since I tied the strings of love,
Baba has played love, sister has given me a cool shade,
What should I ask for and happiness is written all this,
It is written that every step of the way is written.
Yes, I have become silver and silver, what to do as a complainant,
I found such a master that blossomed in my heart,
Sanjay has become silver and silver, what to do as a complainant,
I found such a master that feeds my heart,
This is the result of true love.
It is written that every step is written on Khatu Dham.