तर्ज : इक प्यार का नगमा है
दूखियों कि मेरे बाबा
पार करता तू नैया है
मेरे बाबा तुझे आना
मेरा बन के खेवैया है
जब मन मेरा घबराता
कुछ समझ नही आता
बस याद करू तुझको
कुछ और नहीं भाता
तुझको अपने मन की
हर बात बतानी है
मेरे बाबा तुझे आना मेरा बन के खेवैया है
ऊपर से सभी देखे
अन्दर कि ना जाने कोई
अन्दर जितनी उलझन
बाहर हंसते ये नयन
अब आ भी जाओ बाबा
मुझे तेरी जरूरत है
मेरे बाबा तुझे आना मेरा बन के खेवैया है
सुख में तो सभी आते
दुख में ना कोई आता
मुझे जब भी जरूरत पड़ी
सदा तू ही नजर आता
अब तेरे भरोसे पे
“सीमा ” कि जिन्दगानी है
मेरे बाबा तुझे आना मेरा बन के खेवैया है
दूखियों कि मेरे बाबा पार करता तू नैया है मेरे बाबा तुझे आना मेरा बन के खेवैया है
Quote : Ik Pyaar Ka Nagma Hai
sad that my baba
you cross
my father come to you
my bun ke khevaiya hai
when my mind worries
don’t understand anything
just remember you
don’t like anything else
you in your mind
have to tell everything
My Baba you come to me
see all from above
no one inside
the confusion inside
Ye Nayan laughing outside
come now baba
i need you
My Baba you come to me
everyone comes in happiness
no one comes in sorrow
whenever i needed
always see you
trust you now
“Border” is life
My Baba you come to me
I am sorry that my baba crosses you, you are a newcomer, my baba, you have to come as mine.