दुखो को दूर करे फकीर वाले वेश में,
एक फकीरा आया है शिरडी के इस देश में,
जय श्री साई जय साई राम,
दुखो को दूर करे फकीर वाले वेश में,
ना कुछ मांगे ना कुछ बोले साई तो सबके कष्ट मिटाये,
खुशियों का हर पल इसको दिखाए बाबा के चरणों में जो जुड़ जाए,
सब का मालिक है एक कहते साई सन्देश में,
एक फकीरा आया है …..
इधर उधर क्यों भटक रहा है साई के मन में जोट जला ले,
साई ये तेरा हो जाये गा भक्ति भाव से दिल में वसा ले,
एक अजब की खुशबु है साई जी के प्रवेश में,
एक फकीरा आया है …..
Remove sorrows in the guise of mystic,
A fakira has come to this country of Shirdi,
Jai Shri Sai Jai Sai Ram,
Remove sorrows in the guise of mystic,
Don’t ask for anything or say anything, then Sai removes everyone’s troubles,
Show this every moment of happiness, whoever joins in Baba’s feet,
The master of all is in one Sai message,
A fakira has come…..
Why is it wandering here and there, burn the jot in Sai’s mind,
Sai ye tera ho jaye ga, take fat in your heart with devotion,
There is a strange fragrance in Sai ji’s entrance,
A fakira has come…..