एक बार नज़र तू कर दे,
मेरी ओर हे खाटू वाले,
बाबा गुम हो गई चाबी,
लगे हैं तकदीर में ताले,
जय श्री श्याम, मेरे श्याम।
मैं पहली बार हूँ आई,
चौखट पर तेरी हे दाता,
तू आज जोड़ ले बाबा,
जनमो जन्मों का नाता,
बाहें के फैला के अपनी,
तू मुझको गले लगा ले,
बाबा गुम हो गई चाबी,
लगे हैं तकदीर में ताले,
जय श्री श्याम, मेरे श्याम।
सारी दुनियाँ मैंने देखा,
तुझसे दातार ना देखा,
बाबा तेरे भक्तों में कोई,
लाचार ना देखा,
परिवार समीप हे बाबा,
हम सब हैं तेरे हवाले,
बाबा गुम हो गई चाबी,
लगे हैं तकदीर में ताले,
जय श्री श्याम, मेरे श्याम।
दीदार हो गया तेरा,
अब कोई फ़िक्र नहीं है,
किसी और का अब,
मेरे मुख पे,
बाबा कोई जिक्र नहीं है,
सुखदेव की हर राहों में,
तूने पल पल किये उजाले,
बाबा गुम हो गई चाबी,
लगे हैं तकदीर में ताले,
जय श्री श्याम, मेरे श्याम
Take a look once
O side of me, O Khatu people,
Baba lost the key,
There are locks in the fate,
Jai Shree Shyam, my Shyam.
I’m the first time
Your giver on the doorstep,
You add today, Baba
The relationship of births
With your arms outstretched,
you hug me
Baba lost the key,
There are locks in the fate,
Jai Shree Shyam, my Shyam.
all the world i saw,
Didn’t see data from you,
Baba someone among your devotees,
Don’t look helpless
Family is near, oh Baba,
We are all in your hands,
Baba lost the key,
There are locks in the fate,
Jai Shree Shyam, my Shyam.
You have been seen,
No more worries
someone else now
on my face,
Baba there is no mention,
In every path of Sukhdev,
You light up momentarily,
Baba lost the key,
There are locks in the fate,
Jai Shree Shyam, My Shyam