प्रेम ही सत्य है प्रेम ही सुंदर, प्रेम ही शिव है
प्रेम प्रीत है प्रेम मीत है
प्रेम रीत है प्रेम गीत है
प्रेम नीत है प्रेम संगीत है
प्रेम विनीत है प्रेम पुनीत है
प्रेम नूतन है प्रेम नित्य है
प्रेम आतन है प्रेम मुक्त है
प्रेम प्रणय है प्रेम विनय है
प्रेम शील है प्रेम क्षमा है
प्रेम नील है प्रेम प्रभा है
प्रेम बोध है प्रेम होश है
प्रेम रास है प्रेम रहस्य है
प्रेम प्राण है प्रेम परम है
प्रेम जीव है प्रेम जीवन है
प्रेम स्वभाव है प्रेम मूल है
प्रेम आदि है प्रेम अनंत है
प्रेम दिग दिशा व्योम दिगंत है
प्रेम आधार है प्रेम निराधार है
प्रेम सत्य है प्रेम शाश्वत है
प्रेम युक्ति है प्रेम मुक्ति है
प्रेम शक्ति है प्रेम भक्ति है
प्रेम ध्यान है प्रेम ज्ञान है
प्रेम मूल है प्रेम उन्मूलन है
प्रेम साधन है प्रेम साधना है
प्रेम वंदन है प्रेम आराधना है
प्रेम नमन है प्रेम उपासना है
प्रेम जन्म है प्रेम जीवन है
प्रेम मृत्यु है प्रेम मृत्युंजय है
प्रेम प्रकृति है प्रेम पूर्णा है
प्रेम उन्नति है प्रेम स्वर्णा है
प्रेम समर्पण है प्रेम अनुभूति
प्रेम चेतना है प्रेम ही प्रज्ञा है
प्रेम देशना है प्रेम ही समाधि
प्रेम राधा है प्रेम ही कृष्ण है
प्रेम शक्ति है प्रेम ही शिव है