हमारे नाम की चिठ्ठी तुझे पहुंची नहीं है क्या,
किसी ने भी खबर तुझको हमारी दी नहीं है क्या,
यही उस में लिखा हमने के कैसे जी रहे है हम,
कभी तो देखले आकर हमारे दुःख हमारे गम,
तुझे चिंता हमारे हाल की होती नहीं है क्या,
हमारे नाम की चिठ्ठी तुझे पहुंची नहीं है क्या,
तेरी दुनिया में क्या क्या हो रहा है,
कुछ पता भी है हमेशा ही बुराई से भलाई हार जाती है,
तेरे हाथो में इस संसार की डोरी नहीं है क्या,
हमारे नाम की चिठ्ठी तुझे पहुंची नहीं है क्या,
भरम के नाम पर पाखंड है लालच है चोरी है,
यहाँ देखो वही पर है छिलवा सीना चोरी है,
भला साहिल के जैसो का कही कोई नहीं है क्या,
हमारे नाम की चिठ्ठी तुझे पहुंची नहीं है क्या,
Has the letter in our name not reached you?
Has no one given you our news?
This is what we wrote in it, how we are living,
Sometimes we come to see our sorrows, our sorrows,
Are you not worried about our condition?
Has the letter in our name not reached you?
What’s happening in your world
Some know that good is always defeated by evil,
Don’t you have the strings of this world in your hands?
Has the letter in our name not reached you?
In the name of Bharam there is hypocrisy, greed is theft,
Look here, it is there that the peeled chest is theft,
Well there is no one like Sahil anywhere,
Has the letter in our name not reached you?