हे गोरा के लाल मेरी सुनिये,तेरा भक्त खड़ा तेरे द्वार है,
कई जन्मो से बाबा मैं भटका तेरे चरणों में मेरा संसार है,
इस जग में मैं आके हु भटका चैन कही ना पाया है,
जब आया मैं तेरे दर पे दिल को सकूं अब आया है,
मोह माया की दुनिया है सारी,और माटी ये धन अम्बार है,
कई जन्मो से बाबा मैं भटका तेरे चरणों में मेरा संसार है,
सुख के है सब संगी साथी दुःख में काम ना आएंगे,
झूठे रिश्ते नाते है सारे ये क्या साथ निभाये गे,
तेरा नाम है सब से पावन तेरा नाम ही जग आधार है,
कई जन्मो से बाबा मैं भटका तेरे चरणों में मेरा संसार है,
माँ गोरा के लाल तू सुनले मैं फरयादी आया हु,
तेरी श्रद्धा तेरी भक्ति करने को मंदिर आया हु,
जो भी गोरा के लाल को धाये,
वो ही जाता तो भव से पार है,
कई जन्मो से बाबा मैं भटका तेरे चरणों में मेरा संसार है,
Listen to me, O Red of Gora, your devotee is standing at your door,
Baba, I have wandered for many births, my world is at your feet.
I have come in this world and have not found any wandering peace,
When I came, I can feel my heart at your rate, now I have come,
Infatuation is the world of Maya, and the soil is a wealth of wealth,
Baba, I have wandered for many births, my world is at your feet.
All the companions of happiness will not work in sorrow,
False relationships are related, what all these will play together,
Your name is the purest of all, Your name is the foundation of the world,
Baba, I have wandered for many births, my world is at your feet.
Mother Gora’s red you listened, I have come to complain,
I have come to the temple to do your devotion to you.
Whoever washes the red of the blonde,
If he goes, he is beyond the world.
Baba, I have wandered for many births, my world is at your feet.