शायद मेरे बाबा को ख्याल मेरा आया है,
इसीलिए मुझे मिलने को खाटू में भुलाया है,
मेरी हिचकी में बाबा का नाम समाया है,
इसीलिए मिलने को मुझे खाटू में भुलाया है,
दिल नही लग पाए गा अब रह ना पाउगा,
बाबा मैं तो पेर नंगे दोहरा आऊंगा,
कोई चाहे कुछ भी समजे है नही चिंता,
रिंग्स से तेरे नाम की एक ध्वजा उठाऊ गा,
देखे गी दुनिया बाबा का प्रेमी आया है,
इसी लिए मिलने को मुझे खाटू में भुलाया है…….
तू जो बाबा साथ है मैं क्यों गबराहूगा,
झूमते और नाचते मैं पैदल आउगा,
छोड़ के संसार की चिंता मैं घर अपने,
प्रेमियों संग नाम के जयकारे लगाऊ गा,
तुमसे मिलने को मेरा भी जी ललचाया है,
इसी लिए मिलने को मुझे खाटू में भुलाया है…….
आने से पहले खाटू मैं रुक ना पाउगा,
आके तो रन द्वार पे मैं शीश झुकाऊ गा,
जैसे ही दर्शन मिले गा होगा सफल जीवन,
धाम की पावन माटी को माथे लगाऊ गा,
मीतु के सिर पे तो हरदम तेरा साया है,
इसी लिए मिलने को मुझे खाटू में भुलाया है…….
Maybe my father has thought of me,
That’s why I have forgotten to meet me in Khatu,
Baba’s name is in my hiccups,
That’s why I have forgotten to meet in Khatu,
I could not feel my heart, I will not be able to live now,
Baba, I will come again barefoot,
No one understands anything, no worries,
I will raise a flag in your name from the rings,
You will see that Baba’s lover has come to the world,
That’s why I have forgotten to meet in Khatu……
You who are with me, why would I be upset?
I will walk and dance,
Leave the worry of the world in my own home,
I will sing along with the lovers in the name of the name,
I have also been tempted to meet you,
That’s why I have forgotten to meet in Khatu……
Khatu I will not be able to stop before coming,
If you come, I will bow my head at the door of the run,
As soon as you get the vision, you will have a successful life,
I will put my forehead on the holy soil of the Dham.
Your shadow is always on Mitu’s head.
That’s why I have forgotten to meet in Khatu……