जब जब मैं तुमको याद करू,
तुम दौड़े दौड़े आते हो,
ये कौन सा रिश्ता ये कौन सा नाता,
ये कौन सा रिश्ता सांवरिया जिसे हर पल आप निभाते हो,
कभी बेटा बन कर आते हो कभी मेरे पिता बन जाते हो,
कभी माँ बन कर मेरे श्याम धनि गोदी में लाड लड़ाते हो,
कभी बेटी बन कर सांवरिया मेरा जग में मान बढ़ाते हो,
कितना अनजान हु मैं बाबा तेरी महिमा जान ना पाता हु,
हर रूप में मेरे साथ है तू तुझको पहचान ना पाता हु,
हर सुख में मेरे सांवरिया मेरे सिर पे हाथ फिराते हो,
मेरा जीवन श्याम सवार दियां,
हर दुःख से मुझे उबार दियां,
कैसे मैं करू तेरा शुकराना हस्ता खिलता परिवार दिया,
कुक्की की भगिया में बाबा तुम ही तो फूल खिलाते हो,
ये कौन सा रिश्ता सांवरिया जिसे हर पल आप निभाते हो,
Whenever I miss you
you come running
Which relationship is this, which relationship is this?
Which relationship is this saawariya that you play every moment,
Sometimes you come as a son, sometimes you become my father,
Sometimes by becoming a mother, you fight in my Shyam Dhani dock,
Sometimes by becoming a daughter, Saawariya enhances my honor in the world,
How unknown am I, Baba, I do not know your glory,
I am with you in every form, you do not recognize you,
In every happiness, my Saawariya wields hands on my head,
gave my life black rider,
saved me from every sorrow,
How do I do your Shukrana Hasta blossomed family,
Baba, you feed flowers in Kukki’s bhagia.
Which relationship is this saawariya that you play every moment,