झोली तो भर गई है नियत भरी नहीं है

IMG 20220912 WA0020

झोली तो भर गई है नियत भरी नहीं है,
बेसबर बंदे तेरी कश न मिटि नहीं है,
झोली तो भर गई है नियत भरी नहीं है

जो मिल गया है उसपर तुझको कहा सबर है,
जो नहीं मिला है उस पर हर पल तेरी नजर है,
तेरी कामनाओ का तो कोई छोर ही नहीं है,
झोली तो भर गई है नियत भरी नहीं है

तेरी ख्वैशिये हज़ारो खड़ी अपने सिर उठा कर,
किस के हुए है पुरे सपने सभी यहाँ पर,
सपने बड़े बड़े है बड़ी ज़िंदगी नहीं है,
झोली तो भर गई है नियत भरी नहीं है

मालिक ने तुझको भेजा यहाँ देवता बना कर,
तू उसी की रोशनी है वो तुझी में है उजागर,
मनुष्य जनम तुझको यही मिला नहीं है,
झोली तो भर गई है नियत भरी नहीं है

हरी नाम का रतन धन जिसको भी मिल गया है,
पट झग सा उसका जीवन गुलशन सा खिल गया,
दो यहाँ की बादशाही उस से बड़ी नहीं है,
झोली तो भर गई है नियत भरी नहीं है

The bag is full, the intention is not full,
You are not helpless, your puff is not mitigating,
The bag is full
Where do you have patience on what you have got?
Every moment you have an eye on what is not found,
There is no end to your wishes,
The bag is full
Thousands of your dreams are raised by raising their heads,
Whose dreams are all over here,
Dreams are big, life is not big,
The bag is full
The master sent you here as a deity,
You are his light, he is exposed in you,
You have not got this human birth,
The bag is full
Whoever has got the rattan wealth named Hari,
His life blossomed like a gulshan,
Two, the kingdom here is not bigger than that,
The bag is full, the goal is not full

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *