जिस दिन ए मुरली वाले,
मैं अपना घर बनवाऊँगी,
उस घर की मैं ईंट ईंट पर,
जय श्री श्याम लिखवाउंगा,
कहने को तो मुरली वाले,
सारा घर मेरा होगा,
लेकिन उस छोटे से घर में,
एक कमरा तेरा होगा,
जोत जलेगी उसमे तेरी,
नैन को भजन सुनाऊँगा,
उस घर की मैं ईंट ईंट पर,
जय श्री श्याम लिखवाउंगा,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
घर की हर दीवार पर मोहन,
इक तस्वीर लगी होगी,
कहीं पर होगा मोर पंख,
और कहीं पर मुरली होगी,
मन मोहन तेरी प्यारी मूरत,
को मैं रोज सजाऊँगा,
उस घर की मैं ईंट ईंट पर,
जय श्री श्याम लिखवाउंगा,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
गृह प्रवेश जब होगा मेरा,
जोत तेरी जलवाऊंगा,
सवामणी करवाकर तेरी,
तुझको भोग लगवाउँगा,
दूर दूर से मैं साँवरिया,
श्याम भक्त बुलवाउंगा,
उस घर की मैं ईंट ईंट पर,
जय श्री श्याम लिखवाउंगा,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
उस घर के हर प्राणी की,
तुझको चिंता करनी होगी,
लाज ना जाएँ कहीं कभी भी,
सदा कृपा रखनी होगी,
कहता संजू कभी नहीं,
उपकार तेरा बिसराऊँगा,
उस घर की मैं ईंट ईंट पर,
जय श्री श्याम लिखवाउंगा,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
The day when A Murli Wale,
I will build my house
Brick of that house on brick,
I will write Jai Shyam Shyam,
To say that the murli ones,
The whole house will be mine
But in that little house,
One room will be yours,
Your holding will burn in it,
I will recite hymns to Nain,
Brick of that house on brick,
I will write Jai Shyam Shyam,
Jai Shree Shyam Jai Shree Shyam,
Jai Shree Shyam Jay Shree Shyam.
Mohan on every wall of the house,
would have taken a picture,
Somewhere there will be peacock feathers,
And somewhere there will be a murli,
Man Mohan, your lovely idol,
I will decorate everyday
Brick of that house on brick,
I will write Jai Shyam Shyam,
Jai Shree Shyam Jai Shree Shyam,
Jai Shree Shyam Jay Shree Shyam.
When will my home entry be,
I will burn your holdings,
By getting you swamani,
I will make you enjoy
From far away I am Saawariya,
I will call a devotee of Shyam,
Brick of that house on brick,
I will write Jai Shyam Shyam,
Jai Shree Shyam Jai Shree Shyam,
Jai Shree Shyam Jay Shree Shyam.
of every living being in that house,
You have to worry
Don’t be ashamed anywhere anytime,
Always have mercy,
Says Sanju never,
I will miss you thanks,
Brick of that house on brick,
I will write Jai Shyam Shyam,
Jai Shree Shyam Jai Shree Shyam,
Jai Shree Shyam Jay Shree Shyam.