ओ गिरिधर, ओ काहना, ओ ग्वाला, नंदलाला,
मेरे मोहन, मेरे काहना, तू आ ना, तरसा ना ।
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।
तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥
मन मोहन मैं तेरा दीवाना, गाउँ बस अब यही तराना ।
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥
तू मेरा मैं तेरा प्यारे, यह जीवन अब तेरे सहारे ।
तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥
पागल प्रीत की एक ही आशा, दर्दे दिल दर्शन का प्यासा ।
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥
तुझको अपना मान लिया है, यह जीवन तेरे नाम किया है ।
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥स्वरचित्र विचित्र
O Giridhar, O Kahna, O Gwala, Nandlala,
My Mohan, my Kahna, you come not, thirst not.
Kali Kamali Wala Mera Yaar Hai,
You are the charm of my heart.
You are my friend, my heartbeat.
Man Mohan I am your devotee, I will just sing this song now.
Shyam Salone Tu Mera Rijwar Hai, Mere Man Ka Mohan Tu Dildar Hai.
You are mine, I am yours, this life is now yours.
Tere haath is jeevan ki patwar hai, mere man ka mohan tu dildar hai.
The only hope of crazy love, the thirst for painful heart vision.
Tere Har Wade Pe Mujhe Aitbaar Hai, Mere Man Ka Mohan Tu Dildar Hai.
I have accepted you as my own, I have given this life to you.
Chitra Vichitra just loves you, you are the charm of my mind