केहना मत श्याम किसी से मैं खाटू आता हु,
मांग कर मैं तुझसे अपना घर चलाता हु,
केहना मत श्याम किसी से मैं खाटू आता हु,
मुझको गैरो की नहीं चिंता अपनों का डर है,
बस यही खौफ मेरे दिल के अंदर है,
अपनों को यो पता चला वो रुला देंगे,
सरे बाजार में मेरी नाव वो उड़ा देंगे,
मुझे जीने नहीं देंगे मेरे अपने ही मुझे,
जैसे तैसे मैं लाज अपनी ये बचता हु,
केहना मत श्याम किसी से मैं खाटू आता हु,
सब को भरम है मेरे कंधो पे है घर ये चलता है,
मैं जानता हु मेरा फुलवा कैसे पलता है
जो राज ये बना हुआ है वो राज रहने दो,
जो समझते है लोग उन्हें वो समझने दो,
सिवा तुम्हरे किसी को नहीं है इसका पता,
कहा से लाता हु मैं और कहा से खाता हु,
केहना मत श्याम किसी से मैं खाटू आता हु,
गिरते इंसान को दुनिया नहीं उठाती कभी,
लाज इक बार गई तो वो नहीं आती कभी,
लाज हाथो में तुम्हारे लाज तुम रखना,
आज वादा यही शर्मा से तुम करना,
आने जाने की खबर सब से तुम छुपाओ गे,
मैं भी ये बात सभी से प्रभु छुपाता हु
केहना मत श्याम किसी से मैं खाटू आता हु,
Don’t say shyam from someone I come to eat,
I ask you to run my house,
Don’t say shyam from someone I come to eat,
I am not worried about Garos, I am afraid of my loved ones,
This is the only fear inside my heart,
When you come to know about your loved ones, they will make you cry.
They will blow my boat in the whole market,
Won’t let me live my own me,
As I save my shame,
Don’t say shyam from someone I come to eat,
Everyone is blessed, the house is on my shoulders, it runs,
I know how my flower grows
The secret that has remained, let it remain the secret.
Let people understand what they understand,
No one knows it except you,
Where do I get it and from where do I eat,
Don’t say shyam from someone I come to Khatu,
The world never lifts a fallen person,
If the shame is gone once, it never comes,
You keep your shame in your hands,
Today you promise to do this to Sharma,
You will hide the news of your arrival from everyone,
I also hide this thing from everyone Lord
Don’t say shyam from someone I come to Khatu,