कोई पीर फ़कीर तेरे जैसा तेरे बाद न आएगा साईं
कोई तरह सब के दुःख में अनसु न बहायेगा साईं
कोई पीर फ़कीर तेरे जैसा तेरे बाद न आएगा साईं
फिकर तुझे है दुनिया की तू कितना नेक फ़रिश्ता है
हिन्दू का हम दर्द भी है तू मुस्लिम से भी रिश्ता है
जैसे तू निभाता है सब से कोई न निभाएगा साईं
कोई पीर फ़कीर तेरे जैसा तेरे बाद न आएगा साईं
जान गए हम सुबहो शाम क्यों दर दर अलख जागए तू
कौन भक्त किस हाल में है ये देखने दर दर जाए तू
ओरो के दुखो का भोज कोई तुझ बिन न उठाये गा साईं
कोई पीर फ़कीर तेरे जैसा तेरे बाद न आएगा साईं
बाबा तू अपने बन्दों के हक में सदा इन्साफ करे
जो पापी माफ़ी न मांगे उसकी भूल भी माफ़ करे
कोई और गुनेगारो पे न यु रहमत बरसायेगा साईं
कोई पीर फ़कीर तेरे जैसा तेरे बाद न आएगा साईं
कोई पीर फ़कीर तेरे जैसा तेरे बाद न आएगा साईं
No pir fakir like you will come after you Sai
In some way Sai will not shed unhappiness in everyone’s sorrow
No pir fakir like you will come after you Sai
You are worried about the world, you are such a noble angel
We are also the pain of Hindu, you are also related to Muslim.
As you play, no one will play Sai
No pir fakir like you will come after you Sai
Know why we woke up every morning and evening
Who is the devotee in what condition you go to see this
No one can lift the banquet of Auro’s sorrows without you.
No pir fakir like you will come after you Sai
Baba, you should always do justice for your servants.
Forgive the sinner who does not ask for forgiveness
Koi and Gunegaro pe na yu mercy will rain sai
No pir fakir like you will come after you Sai
No pir fakir like you will come after you Sai