मुरली बजाने रास राचने आये हैं मेरे श्याम

img 20220422 wa00051603553032934485581
मुरली बजाने रास राचने आये हैं मेरे श्याम,
सखी मैं दीवानी हो गई,

मोर मुकुट सोहे, कान में कुंडल,
श्यामल वर्ण, चंद्र मुख मंडल,
कंठ में माला, भुजा विशाला,
देख के उसका, रूप निराला,
मैं तो बिकी बिन दाम, सखी मैं......

मोहिनी सूरत, बदन गठीला,
है चितचोर ये, छैल छबीला,
नज़रें मिला के, दिल को चुरा के,
प्रेम के झूठे, ख्वाब दिखा के,
कर दे नींद हराम, सखी में.....

पाऊं में पैजनियां करे रुनझुन,
गूंज उठे जब मुरली की धुन,
लव कुश गायें, सब को सुनायें,
"दास" लिखे जो कलाम, सखी में दीवानी...




Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *