माँ आंबे तुम्हे मैं खत लिखती पर पता मुझे माँलूम नहीं
दुःख भी लिखती सुख भी लिखती पर पता मुझे मालुम नहीं,
माँ आंबे तुम्हे मैं खत लिखती पर पता मुझे माँलूम नहीं
सूरज से पूछा चंदा से पूछा पूछा टिम टिम तारो से,
इन सब ने कहा अम्बर में है पर पता मुझे मालूम नहीं,
फूलो से पूछा कलियों से पूछा पूछा बाग़ के माली से,
इन सब ने कहा अम्बर में है पर पता मुझे मालुम नहीं ,
नदियों से पूछा लेहरो से पूछा पूछा बेह्ते झरनो से ,
झरनो से कहा सागर में है पर पता मुझे मालुम नहीं,
साधो से पूछा संतो से पूछा पूछा दुनिया के योगो से
इन सब ने कहा है हिरदये में है पर पता मुझे मालुम नहीं,
माँ आंबे तुम्हे मैं खत लिखती पर पता मुझे माँलूम नहीं
Mother Ambe I would write you a letter but I don’t know
Writes sorrow also writes happiness but I do not know,
Mother Ambe I would write you a letter but I don’t know
asked Suraj asked Chanda asked Tim asked Tim Taro,
All of them said it is in amber but I don’t know,
Asked the flowers, asked the buds, asked the gardener,
All of them said it is in amber but I don’t know,
Asked the rivers, asked the Lehro, asked the best of the waterfalls,
Said to the waterfalls in the ocean but I do not know,
Asked the sadhus, asked the saints, asked the yogas of the world
All these have said that I am in my heart, but I do not know,
Mother Ambe I would write you a letter but I don’t know