मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा

IMG 20220910 WA0043

हक से कहती हूँ,
मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो, देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है।

कहने को तो यूँ सारे ही अपने हैं,
तेरी वजह से पूरे हुए हर सपने हैं,
जो कुछ है पास मेरे, वो सब तो तुम्हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है।

हारे हुए को हर कोई बहलाता है,
केवल तू ही उनका साथ निभाता है,
जो थाम लिया तूने ,
कभी ना वो हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है।

बाबुल जैसा मुझको तुमसे प्यार मिला,
मुझको समझने वाला,
कोई हक़दार मिला,
मेरे इस जीवन को,
तुम्ही ने सँवारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है।

I say rightly
I rightfully say Baba is mine,
He gives me support at every step,
Whenever I named it,
The red loincloth has taken hold,
I rightfully say Baba is mine,
He gives me support at every step.

To say that all are your own,
Because of you every dream is fulfilled,
Whatever is with me, that is all yours,
He gives me support at every step,
Whenever I named it,
The red loincloth has taken hold,
I rightfully say Baba is mine,
He gives me support at every step.

Everyone seduces the loser,
Only you play with them,
what you held
He’s never lost
He gives me support at every step,
Whenever I named it,
The red loincloth has taken hold,
I rightfully say Baba is mine,
He gives me support at every step.

I loved you like Babylon,
understand me,
Got someone entitled
this life of mine,
you have decorated
He gives me support at every step,
Whenever I named it,
The red loincloth has taken hold,
I rightfully say Baba is mine,
He gives me support at every step.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *