मैं करू वंदना तेरी, ओ मेरे पारसनाथ,
मुझपर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ,
चरणों में तुमको शीश नवाऊं, नाथ तुम्हे कैसे पाऊं,
दरश बिना व्याकुल रहता हूं, पलभर चैन नहीं पाऊं,
मेरे जीवन मे अब कर दे, तु कृपा की बरसात,
मुझपर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ……
दुःख की तो परवाह नहीं हैं, सुख की कोई चाह नहीं,
सच्चा तो शिवपथ हैं प्रभुजी, और कोई मेरी राह नहीं,
मेरे जनम मरण को मेटो, बस इतनी सी हैं बात,
मुझपर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ……
डोल रही भव भव में नैय्या, अब तो पार लगा दे तु,
छाए संकट के बादल हैं, संकट मेरा मिटा दे तु,
एक तुझसे आस हैं मेरी, मैं जपु तुम्हे दिन रात,
मुझपर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ……
अश्वसेन के राजदुलारे, वामा देवी के प्यारे,
नाग-नागिनी तारनेवाले, पारस तुम सबसे न्यारे,
मुझे महामंत्र सिखलादो, मैं जपु मंत्र दिन रात,
मुझपर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ……
मैं करू वंदना तेरी, ओ मेरे पारसनाथ,
मुझपर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ..
I will worship yours, O my Parasnath,
Have mercy on me, my Parasnath,
I should bow you down at your feet, how can I find you?
I am restless without drash, I cannot rest for a moment,
Do it now in my life, you rain grace,
Have mercy on me my Parasnath……
Does not care about sorrow, has no desire for happiness,
Lord Shiva is the true path, and there is no other way for me,
Meet my birth and death, that’s all the matter is,
Have mercy on me my Parasnath……
Nayya in the shaky house, now you put the cross,
Clouds of trouble are over there, you remove my troubles,
One is my hope from you, I am chanting you day and night,
Have mercy on me my Parasnath……
Ashwasen’s cousin, Vama Devi’s beloved,
You are the most unique Paras,
Teach me the Mahamantra, I chant the mantra day and night,
Have mercy on me my Parasnath……
I will worship yours, O my Parasnath,
Have mercy on me my Parasnath..