दीवानी बन जाउंगी, मस्तानी बन जाउंगी
मैं तो अपने श्याम की दीवानी बन जाउंगी
जब मेरे श्याम जी को भूख लगेगी
माखन की मटकी और मिश्री बन जाउंगी
जब मेरे श्याम जी को प्यास लगेगी
मीठी मीठी दहिया की लस्सी बन जाउंगी
जब मेरे श्याम जी को नींद आएगी
रेशम की चारद और तकिया बन जाउंगी
‘चित्र विचित्र’ ने छोर मचाया
मन मोहन के मन की रानी बन जाउंगीस्वरचित्र विचित्र
I will become a crazy, will become a mastani
I will be addicted to my shyam
when my shyam ji will feel hungry
Makhan ki matki and sugar candy will become
when my shyam ji will feel thirsty
I will become sweet sweet dahiya lassi
when my shyam ji will sleep
will become silk chad and pillow
‘Chitra Vichitra’ hit the headlines
I will become the queen of Man Mohan’s mindSwarchitra Bizarre