मत घबरा नादान
क्या कर लेगा तूफ़ान
आने ही वाला है तेरा खाटूवाला श्याम
इधर तूफ़ान आता है
उधर मेरा श्याम आता है
भगत तकलीफ में होगा
कन्हैया जान जाता है
चाहे तूफ़ान कैसा हो
तुम्हे वो छू नहीं सकता
भगत का बाल भी बांका
कभी भी हो नहीं सकता
तुम्हारी बात जाएगी
तो उसकी शान जाएगी
बड़ा कमजोर साथी है
ये दुनिया जान जाएगी
मत घबरा नादान
क्या कर लेगा तूफ़ान
आने ही वाला है तेरा खाटूवाला श्याम
don’t panic naive
what will the storm do
Your Khatuwala Shyam is about to come
here comes the storm
there comes my shyam
Bhagat will be in trouble
Kanhaiya gets to know
no matter what the storm
he can’t touch you
Bhagat’s hair was also banked
can never be
will talk to you
then he will be proud
very weak friend
this world will know
don’t panic naive
what will the storm do
Your Khatuwala Shyam is about to come